माइकल वॉन ने कोहली से कहा, समुद्र तट पर बैठकर फैमली के साथ समय बिताएं

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को तीन महीने का आराम लेने की सलाह दी है, जिसमें वह समुद्र के तट पर बैठकर अपने फैमली के साथ समय बिताएं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
wan

Michael Vaughan( Photo Credit : File Photo )

Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को तीन महीने का आराम लेने की सलाह दी है, जिसमें वह समुद्र के तट पर बैठकर अपने फैमली के साथ समय बिताएं. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी मैच में भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. विराट ने दो सालों से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं लगाया है. इस पर माइकल वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

वॉन ने ‘क्रिकबज’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विराट ने निश्चित रूप से आईपीएल के अंत में थोड़ा आराम किया था, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि उसे विश्राम की जरूरत है. ऐसा लगता है कि उसे क्रिकेट से तीन महीने दूर रहने की जरूरत है. उसे समुद्री तट पर जाकर बैठना और समय बिताना चाहिए. ’’

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप से पहले दीपक हुड्डा इन खिलाड़ियों की कर सकते हैं छुट्टी

उन्होंने कहा, ‘‘उसे जाकर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहिए क्योंकि 20 साल के करियर के लिये यह जरूरी है, जो उसका रहेगा क्योंकि वह इतना अच्छा खिलाड़ी है. ’’

जब उनसे पूछा गया कि तीन महीने के ब्रेक का असर पड़ेगा? उन्होंने कहा, ‘‘हां, इससे मदद मिलेगी. ’’

हालांकि माइकल वॉन ने भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के कार्यक्रम की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए कुछ ही दिन के अंदर सभी फॉर्मेट में खेलना मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला का कार्यक्रम हास्यास्पद है. अगले कुछ वर्षों में हमें ऐसा और ज्यादा देखने को मिलेगा. खिलाड़ियों के लिये सभी तीनों फॉर्मेट में एक साथ खेलना असंभव है. ’’

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi Michael Vaughan latest cricket news IND vs ENG T20 Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment