IND vs PAK : पिछले साल के आखिर में भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी भारत पहुंची थी. इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी. मगर, अब पाकिस्तान के पूर्व टीम डायरेक्टर मिकी आर्थर ने भारत में हुए आईसीसी इवेंट पर प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि कैसे अहमदाबाद में उनकी टीम प्रतिकूल माहौल में खेली थी.
पाकिस्तान को नहीं मिला सपोर्ट
भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के निराशाजनक अभियान के बाद पाकिस्तान टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले. कप्तान बाबर आजम ने कप्तानी भी छोड़ दी. अब पाकिस्तान के पूर्व पूर्व टीम निदेशक मिकी आर्थर ने अहमदाबाद में हुए भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा, ‘‘पाकिस्तान को किसी तरह का सपोर्ट नहीं मिल रहा था और यकीन मानिए ये बहुत मुश्किल था. पाकिस्तान की टीम अगर वास्तव में किसी चीज से मोटिवेटेड होती है तो वह मैदानों और होटलों में मिलने वाला सपोर्ट है. लेकिन यहां ऐसा बिलकुल भी नहीं था और विश्व कप जैसी प्रतियोगिता में यह विशेषकर खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल माहौल था. जैसी कि आप कल्पना कर सकते हैं अहमदाबाद में कंडीशंस बहुत अपोजिट थी. हमें इसकी उम्मीद थी और इसका श्रेय हमारे खिलाड़ियों को जाता है कि उन्होंने इन चीजों को लेकर कभी शिकायत नहीं की.’’
विवादों से भी परेशान थी पाकिस्तान टीम
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ही पाकिस्तानी टीम कई विवादों से घिरी थी, टीम के कप्तान बाबर आजम की व्हाट्सएप चैट लीक हो गई थी. इसपर आर्थर ने कहा, ‘‘उन्होंने अपनी तरफ से बेस्ट किया लेकिन आखिर में प्रेरणा भी अपनी भूमिका निभाती है जबकि आपको कहीं से भी सपोर्ट नहीं मिल रहा हो. पाकिस्तान को लेकर बाहर जितनी भी बातें की जा रही थीं वह हैरान करने वाली थीं. क्रिकेटर्स को सिर्फ अपना ट्विटर देखने की जरूरत थी जिससे पता चल जाता है की टीम को लेकर बाहर कितनी बातें की जा रही हैं जबकि इनमें कुछ भी सच्चाई नहीं थी.’’
ये भी पढ़ें : IPL 2024 Captains Salary : कौन है सबसे महंगा कप्तान? यहां जान लें सभी 10 कप्तानों की सैलरी
ये भी पढ़ें : IPL 2008 ऑक्शन में कौन रहा था सबसे महंगा क्रिकेटर, लगी थी इतने करोड़ की सबसे बड़ी बोली
Source : Sports Desk