/newsnation/media/media_files/2025/06/13/FVNRus4IUbV4E7pa3Qu5.jpg)
Mitchell Starc and Josh Hazlewood WTC Final Photograph: (Image Source- Social Media )
Australia vs South Africa WTC Final: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई. अब ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के सामने खिताब जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा है. वहीं इस दौरान मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है.
207 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत भी खराब रही. उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, कैमरुन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर और कप्तान पैट कमिंस सभी सस्ते में आउट हो गए. वहीं एलेक्स कैरी ने 43 और लाबुशेन ने 22 रन बनाए.
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच हुई रिकॉर्ड पार्टनरशिप
इसके बाद आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के बीच 59 रनों की पार्टनरशिप हुई, जिसने कंगारू टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच हुई साझेदारी किसी भी आईसीसी मेंन्स फाइनल में हुई 10वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है.
मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने 136 गेंदों का सामना किया और 58 रन बनाकर नाबाद लौटे. वहीं हेजलवुड 53 गेंदों पर सामना करते हुए 17 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 65 ओवर में 207 रन पर ऑलआउट हुई.
🚨 MITCHELL STARC - HIGHEST SCORER FOR AUSTRALIA IN THE 2nd INNINGS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 13, 2025
- Starc came when Australia were 73/7, down & out of the WTC final and scored a remarkable fifty for the country. 🫡 pic.twitter.com/COnIMk9x3k
Mitchell Starc and Josh Hazlewood have put on the highest 10th-wicket partnership in any men's ICC final 💪 pic.twitter.com/bmtwFSFgp1
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 13, 2025
साउथ अफ्रीका को मिला 282 रनों का लक्ष्य
इस मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 212 रन बनाई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका पहली पारी में 138 रनों पर सिमट गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त मिली. अब ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 207 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य रखा है.
यह भी पढ़ें: IND vs INDA : आज से शुरू हो रहा है टीम इंडिया का इंट्रा स्क्वाड मैच, जानें कहां देख सकते हैं LIVE