आयरलैंड सीरीज के लिए इंग्लैंड वनडे टीम के उप-कप्तान बने मोइन अली, एलेक्स हेल्स को किया गया नजरअंदाज

एलेक्स हेल्स को टीम से एक बार फिर नजरअंदाज किया गया था. वह पिछले साल खेले गए विश्व कप में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए थे तब से वह टीम से बाहर हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
moeen ali

मोइन अली( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

मोइन अली को मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. वह टीम के नियमित कप्तान इयोन मोर्गन को जोस बटलर की गैर मौजूदगी में मदद करेंगे. बटलर इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं. आयरलैंड सीरीज के लए उन्हें आराम दिया गया, क्योंकि वह पाकिस्तान सीरीज में टीम के लिए खेलेंगे.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई बनाम बिहार क्रिकेट संघ मामले में बुधवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, "सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान अगले सप्ताह दो इंट्रा-स्कावड मैचों और आयरलैंड बनाम इंग्लैंड लायंस के मैच के बाद किया जाएगा." इंग्लैंड ने पिछले सप्ताह आयरलैंड सीरीज के लिए 24 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था. इसमें अली और बेयरस्टो की वापसी हुई थी जिन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं चुना गया था.

ये भी पढ़ें- Video: महीनों बाद देखने को मिला शिखर धवन का जलवा, गब्बर के शॉट्स ने नहीं छोड़ा मैदान का एक भी कोना

वहीं एलेक्स हेल्स को टीम से एक बार फिर नजरअंदाज किया गया था. वह पिछले साल खेले गए विश्व कप में प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के दोषी पाए गए थे तब से वह टीम से बाहर हैं. इंग्लैंड और आयरलैंड की वनडे सीरीज साउथैम्पटन के एजेस बाउल में ही खेली जाएगी, वो भी बिना दर्शकों के, खाली स्टेडियम में. यह मैच 30 जुलाई, 1 अगस्त और 4 अगस्त को खेले जाएंगे.

Source : IANS

Cricket News Sports News England Cricket Team Moeen Ali Alex Hales england vs ireland England and Wales Cricket Board England Cricket Board
Advertisment
Advertisment
Advertisment