Advertisment

Mohammad Haris on Surya: सूर्या से तुलना पर भड़के मोहम्मद हारिस, भारत-पाक मैच से पहले दिया ये बयान

आज भारत और पाकिस्तान के बीच इमर्जिंग एशिया कप में मुकाबला होना है. फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
Mohammad Haris on Surya

Mohammad Haris on Surya( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच कोलंबो के मैदान पर खेला होगा. मुकाबला भले ही भारत और पाकिस्तान की ए टीमों के बीच हो, लेकिन फैंस के बीच इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले फैंस के लिए भारत बनाम पाकिस्तान का मैच किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है. महामुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस का एक बयान चर्चा में बना हुआ है.

हारिस को पाकिस्तान के सुपर स्टार के रुप में देखा जाता है. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस है. हारिस भी भारत के सूर्यकुमार यादव की ही तरह काफी अतरंगी शॉट्स लगाते हैं. कई बार उनकी तुलना सूर्या से की गई है. हालांकि, भारत-पाक मैच से पहले जब मोहम्मद हारिस से सूर्यकुमार की तुलना से जुड़ा सवाल किया गया, तो वह भड़क गए.

उनसे जब ये पूछा गया कि भारत के टी20 सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव से तुलना करते हुए उन्हें पाकिस्तान का 'सूर्य' कहा जाता है. तो इस पर हारिस ने कहा 'मेरी तुलना सूर्या से नहीं करनी करनी चाहिए. सूर्या 32-33 साल के है और मैं अभी भी 22 का हूं. उस स्तर तक पहुंचने के लिए मुझे अभी भी वह काम करना होगा.'

वहीं मिस्टर 360 डिग्री यानी दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स से तुलना पर प्रतिक्रिया देते हुए. हारिस ने कहा, 'सूर्या का अपना स्तर है, डिविलियर्स का अपना स्तर है, मैं अपने स्तर पर अच्छा हूं. मैं 360-डिग्री क्रिकेटर के रूप में अपना नाम कमाना चाहता हूं, न कि उनके नाम का इस्तेमाल करना चाहता हूं.'

बता दें कि 22 साल के हारिस ने अब तक पाकिस्तान के लिए 5 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं,  पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में हारिस ने 4 मैचों में 97 रन बनाए थे. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 18 गेंदों पर 31, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 गेंदों पर 28 और कीवी टीम के खिलाफ 26 गेंदों पर 30 रन बनाकर सुर्खियां बटोरी थी. इमर्जिंग एशिया कप में यूएई के खिलाफ भी उनके बल्ले से 55 रन देखने को मिले थे.

BY AKHIL GUPTA

Source : Sports Desk

mohammad haris
Advertisment
Advertisment
Advertisment