Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीता. उनके सामने कोई विरोधी बल्लेबाज टिक नहीं पाए थे. अब वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद शमी ब्रेक पर हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो एक कार एक्सीडेंट में घायल लोगों की मदद करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो नैनीताल का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनके इस काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है. इस बीच वह किसी काम से नैनीताल जा रहे थे. इसी दौरान उनके सामने वाली कार का एक्सीडेंट हो गया. दरअसल वह कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. यह देखते ही शमी तुरंत अपनी गाड़ी से उतर आए और वहां घायल लोगों की मदद करने लगे. इस पूरे वाकये का वीडियो शमी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : 'रोहित शर्मा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर है', शोएब अख्तर हिटमैन की तारीख में बोल दी ये बात
शमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'वो (घायल आदमी) बहुत भाग्यशाली रहे. भगवान ने उन्हें दूसरी जिंदगी दी. मेरी आंखों के सामने उनकी कार नैनीताल के पास पहाड़ी रास्ते से नीचे गिर गई. हमने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला.' शमी के इस नेक काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 में मचाया था धमाल
Mohammed Shami की बात करें तो उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया और सबको प्रभावित किया. शमी ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ 7 मैच खेले और 24 विकेट अपने नाम कर लिए. उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में तीन बार पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन देकर 7 विकेट रहा जो उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लिया था. शमी इस वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों के प्लेइंग11 में शामिल नहीं थे, लेकिन हार्दिक की चोट की वजह से उन्हें प्लेइंग11 में शामिल किया गया और वह लगातार टीम इंडिया के सभी मैचों के हिस्सा रहे.