IND vs ENG: ओवल टेस्ट में Team India के लिए हीरो से विलेन न बन जाएं मोहम्मद सिराज, हैरी ब्रूक को दिया जीवनदान, देखें वीडियो

IND vs ENG: भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 19 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. मोहम्मद सिराज की छोटी सी गलती की वजह से ये हुआ.

IND vs ENG: भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 19 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला. मोहम्मद सिराज की छोटी सी गलती की वजह से ये हुआ.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mohammed Siraj

Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से एक गलती हो गई है, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. इतना ही नहीं सिराज इस मैच में अब तक टीम इंडिया के हीरो रहे, लेकिन भारत यह मैच हार जाता है तो विलेन भी बन सकते हैं. दरअसल चौथे दिन के पहले सेशन में हैरी ब्रूक 19 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सिराज ने कैच तो लपक लिया, लेकिन उन्होंने अपना पैर ब्राउंड्री को टच करा दिया.

मोहम्मद सिराज की वजह से हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान

Advertisment

ओवलटेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में हैरीब्रूक 19 रन बनाकर खेल रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरीब्रूक ने बड़ा शॉट खेला और गेंद ब्राउंड्री की ओर चली गई, जहां मोहम्मद सिराजफील्डिंग कर रहे थे. सिराज ने ब्राउंड्री के पास कैच को अच्छे से लपक लिया, लेकिन वो थोड़ा पीछे की ओर चले गए, जिसके बाद उनका एक पैर ब्राउंड्री को टच कर गई, फिर सिराजगेंद के साथ ब्राउंड्री के अंदर चले गए. ब्रूक का ये विकेट टीम इंडिया के लिए कहीं महंगा ना पड़ जाए.

जो रूट टिके, ब्रूक कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

जो रूट (Joe Root) 23 रन और हैरीब्रूक 38 रन बनाकर नाबाद हैं. हैरीब्रूकतोबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. वो अब तक 4 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. ओवल टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन यानी लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिया है. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 210 रनों की जरूरत है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए, क्योंकि क्रिस वोक्स चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: ओवल टेस्ट में Team India ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: IPL 2026 में खेलेंगा या नहीं? MS Dhoni ने बता दिया, डॉक्टर ने क्या दी है ये खास सलाह

Mohammed Siraj Oval Test harry brook मोहम्मद सिराज भारत-इंग्लैंड india-vs-england ind-vs-eng cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment