/newsnation/media/media_files/2025/08/03/mohammed-siraj-2025-08-03-17-33-06.jpg)
Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) से एक गलती हो गई है, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ सकता है. इतना ही नहीं सिराज इस मैच में अब तक टीम इंडिया के हीरो रहे, लेकिन भारत यह मैच हार जाता है तो विलेन भी बन सकते हैं. दरअसल चौथे दिन के पहले सेशन में हैरी ब्रूक 19 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सिराज ने कैच तो लपक लिया, लेकिन उन्होंने अपना पैर ब्राउंड्री को टच करा दिया.
मोहम्मद सिराज की वजह से हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान
ओवलटेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन में हैरीब्रूक 19 रन बनाकर खेल रहे थे. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरीब्रूक ने बड़ा शॉट खेला और गेंद ब्राउंड्री की ओर चली गई, जहां मोहम्मद सिराजफील्डिंग कर रहे थे. सिराज ने ब्राउंड्री के पास कैच को अच्छे से लपक लिया, लेकिन वो थोड़ा पीछे की ओर चले गए, जिसके बाद उनका एक पैर ब्राउंड्री को टच कर गई, फिर सिराजगेंद के साथ ब्राउंड्री के अंदर चले गए. ब्रूक का ये विकेट टीम इंडिया के लिए कहीं महंगा ना पड़ जाए.
जो रूट टिके, ब्रूक कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
जो रूट (Joe Root) 23 रन और हैरीब्रूक 38 रन बनाकर नाबाद हैं. हैरीब्रूकतोबड़तोड़ पारी खेल रहे हैं. वो अब तक 4 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. ओवल टेस्ट के चौथे दिन के पहले सेशन यानी लंच ब्रेक तक इंग्लैंड ने 3 विकेट पर 164 रन बना लिया है. इंग्लैंड को जीत के लिए अभी भी 210 रनों की जरूरत है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए, क्योंकि क्रिस वोक्स चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.
Prasidh Krishna created a chance but there was an error in judgement from Mohammed Siraj.
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) August 3, 2025
Siraj has given his 200% effort in this Test but that one chance will haunt him if Harry Brook goes on to play a big innings.
Brook is a very dangerous batter! pic.twitter.com/QPXkGDlWwI
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट में Team India ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2026 में खेलेंगा या नहीं? MS Dhoni ने बता दिया, डॉक्टर ने क्या दी है ये खास सलाह