Mohammed Shami : मोहम्मद शमी ने तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड, ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स में बने भारत के सबसे सफल गेंदबाज

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शमी ने 5 विकेट झटके और ये रिकॅार्ड बनाया.

Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शमी ने 5 विकेट झटके और ये रिकॅार्ड बनाया.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Mohammed Shami became Indias most successful bowler in ICC white ball tournament

Mohammed Shami (Image-X)

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप ए के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए शमी ने 5 विकेट झटके और ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए. उन्होंने जहीर खान के 71 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अब तक 74 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की.

मोहम्मद शमी ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

Advertisment

शमी ने यह कारनामा दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में किया. यह उनका चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच था. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. शमी ने अब तक 18 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 55, 14 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 14 और चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच में 5 विकेट लिए हैं.

जहीर खान ने अपने करियर में 23 वनडे वर्ल्ड कप मैचों में 44, 9 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 15 और 12 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 12 विकेट लिए थे. शमी के बाद भारत की ओर से ICC टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह (68 विकेट), रविंद्र जडेजा (65 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (59 विकेट) का नाम शामिल है.

ICC व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है. स्टार्क ने 57 मैचों में 103 विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है.

मोहम्मद शमी बने वनडे में नंबर वन

इसके अलावा, शमी ने वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने का भी रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 104 मैचों में कर दिखाया. इस मामले में वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं. मिचेल स्टार्क ने 102 मैचों में 200 विकेट लेकर यह रिकॉर्ड बनाया था.

मोहम्मद शमी का यह प्रदर्शन न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह दिखाता है कि वह दबाव में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. उम्मीद है कि आने वाले मैचों में वह और भी बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-  Champions Trophy: पाकिस्तान को सिर्फ जिंबाब्वे और आयरलैंड से खेलना चाहिए, चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद भड़का दिग्गज

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN: 'फेवरेटिज्म पीक पर है', अर्शदीप से पहले हर्षित राणा को मौका मिलने पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

mohammed shami records Champions Trophy 2025 IND vs BAN mohhamed shami update
Advertisment