Advertisment

'जिस दिन मुझे करना होगा ना...' 'सजदा' कॉन्ट्रोवर्सी पर पहली बार बोले शमी, पाकिस्तानियों को लगाई लताड़

Mohammed Shami : भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पाकिस्तानियों द्वारा फैलाई अफवाह का मुंहतोड़ जवाब दिया है. आइए आपको बताते हैं शमी ने क्या-क्या कहा...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
mohammed shami

mohammed shami( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mohammed Shami : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने कमाल के प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. चारों ओर उनकी गेंदबाजी की खूब तारीफ हुई, मगर पाकिस्तान की ओर से शमी के लिए घटिया बयान आए. ऐसी ही 'सजदा' करने से जुड़ी एक झूठी खबर पर अब मोहम्मद शमी ने पलटवार किया है और करारा जवाब दिया है. तो आइए आपको बताते हैं शमी ने कैसे एक बयान से पाकिस्तानियों की बोलती बंद कर दी है...

पाकिस्तानियों ने उड़ाई थी अफवाह

वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका के साथ खेले गए मुकाबले में Mohammed Shami ने 5 विकेट चटकाए थे. दरअसल, 5वां विकेट लेने के बाद शमी मैदान पर ही घुटनों के सहारे सिर झुकाकर बैठ गए थे. उनके दोनों हाथ मैदान पर थे. फिर वो अचानक उठ गए. इस वाक्ये की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. पाकिस्तानी पत्रकारों और फैंस ने उनकी इस फोटो का अलग ही मतलब निकाला और ये कहकर वायरल कर दिया कि शमी मैदान पर सजदा करना चाहते थे, लेकिन क्योंकि वह भारत में थे, इसलिए वह ऐसा नहीं कर सके.

क्या बोले Mohammed Shami ?

Mohammed Shami ने इस अफवाह का जवाब देते हुए कहा, "यदि कोई सजदा करना चाहता है, तो उसे रोकेगा कौन? जब भी मुझे करना होगा, मैं कर लूंगा. इसमें कोई प्रॉब्लम है क्या? मैं मुस्लिम हूं. मैं गर्व से कहता हूं कि मैं मुस्लिम हूं. मैं इंडियन हूं और इसपर भी मुझे गर्व है और गर्व से कहता हूं कि मैं एक इंडियन हूं. भाई अगर यहां मुझे कोई दिक्कत होती, तो इंडिया में रहना ही नहीं चाहिए था. यदि सजदा करने के लिए मुझे किसी से इजाजत लेनी पड़ती, तो फिर मैं यहां भला रहता ही क्यों? मैंने देखा, लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल किया, ऑब्जेक्शन किया कि मैं सजदा करना चाहता था, लेकिन मैंने किया नहीं. मगर, आप सोचिए, क्या इससे पहले मैंने कभी भी मैदान पर ऐसा किया है."

"मैंने पहले भी तो फाइव विकेट लिए थे, लेकिन ऐसा तो कुछ भी नहीं किया था. लेकिन, आप ये जान लें कि जिस दिन मुझे सजदा करना होगा, तो मुझे कोई नहीं रोकेगा. बताइए कहां करना है सजदा? मैं भारत के किसी भी कोने में किसी भी मंच पर ऐसा कर सकता हूं, कोई इसपर सवाल तो उठाकर दिखाए. ये जो लोग भी इन सब बातों को तूल देते हैं, ये सिर्फ चुगलखोरी से प्यार करते हैं. इन्हें आपसे कोई मतलब नहीं है."

ये भी पढ़ें : IPL 2024 Auction : 50 लाख की बेस प्राइज वाले इन 2 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, रातों-रात बनेंगे करोड़पति

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi mohammed shami mohammed shami news in hindi Mohammed Shami news mohammed shami sajda mohammed shami statement मोहम्मद शमी का बयान
Advertisment
Advertisment