T20 World Cup 2024: क्रिकेट फैंस बेसब्री से आईपीएल 2024 (IPL 2024) का इंतजार कर रहे हैं. टूर्नामेंट का 22 मार्च से आगाज होगा. इस बार सीजन टीम इंडिया के लिए काफी अहम होने वाली है, क्योंकि आईपीएल के खत्म होने के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक स्टार खिलाड़ी इस बड़े टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गया है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी!
बता दें कि टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही मैदान से दूर हैं. टखने की सर्जरी से उबर रहे मोहम्मद शमी की वापसी पर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपडेट दिया है. उन्होंने कहा है कि शमी इस साल सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. 1 जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
यह भी पढ़ें: कौन है IPL 2024 का सबसे युवा और उम्रदाज खिलाड़ी? दोनों के बीच है 24 साल का अंतर
शमी की वापसी पर जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
इसके अलावा मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 से भी बाहर हो गए हैं. जय शाह ने मीडिया से कहा कि शमी की सर्जरी सफल रही है और वह भारत वापस आ गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शमी की वापसी की संभावना है. टीम इंडिया सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगी. बता दें मोहम्मद शमी ने पिछले साल नवंबर 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. शमी ने 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: MS Dhoni के बाद चेन्नई के कप्तान बनेंगे रोहित शर्मा? CSK के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका दावा