'पूरी जिंदगी बीत जाती है...', अर्जुन अवॉर्ड को लेकर इमोशनल हुए शमी, दिया ये बयान

Mohammed Shami : टीम इंडिया के स्टार पेसर मोहम्मद शमी को आज अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाने वाला है. इसे लेकर उनका पहला रिएक्शन सामने आया है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Mohammed ShamiMohammed Shami

Mohammed Shami( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mohammed Shami : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है और कुछ ही देर में आज उन्हें राष्ट्रपति द्वारा इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसे लेकर शमी काफी उत्साहित हैं और उन्होंने इस बड़े मौके से पहले प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि ये उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है. मोहम्मद शमी सहित कुल 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुना गया है, जिन्हें ये बड़ा सम्मान मिलने वाला है.

क्या बोले Mohammed Shami ?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने को लेकर कहा, "ये अवॉर्ड एक सपना है, जिंदगी बीत जाती है और लोग ये अवॉर्ड नहीं जीत पाते हैं. मुझे खुशी है कि मुझे इस अवॉर्ड के  लिए नोमिनेट किया गया है. मेरे लिए ये अवॉर्ड पाना एक सपने के जैसा है, क्योंकि मैंने अपनी पूरी जिंदगी में कई लोगों को ये अवॉर्ड हासिल करते देखा है."

आपको बता दें, मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, चुने हुए सभी एथलीटों को ये अवॉर्ड 9 जनवरी 2024 को 11.00 बजे राष्ट्रपति भवन में स्पेशल प्रोग्राम में राष्ट्रपति द्रौपती मुर्मु के हाथों दिया जाएगा. 

Mohammed Shami ने किया शानदार प्रदर्शन

अर्जुन अवॉर्ड भारत का दूसरा सबसे बड़ा एथलेटिक सम्मान है, जो पिछले 4 सालों में बेहतरीन प्रदर्शन, नेतृत्व और डिसिप्लिन की क्वालिटीज को देखते हुए दिया जाता है. मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ सालों में अपनी कंसिस्टेंट प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. जी हां, Mohammed Shami ने भारत की मेजबानी में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लेकर टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : कितनी टीमें लेंगी हिस्सा, कब-कब होंगे मैच, भारत का शेड्यूल, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

खेल रत्न अवॉर्ड : चिराग शेट्टी (बैडमिंटन) और सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी (बैडमिंटन)

अर्जुन अवॉर्ड : मोहम्मद शमी (क्रिकेट), ओजस प्रवीण देवताले (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी (तीरंदाजी), श्रीशंकर (एथलेटिक्स), पारुल चौधरी (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन (बॉक्सर), आर वैशाली (शतरंज), कृष्ण बहादुर पाठक (हॉकी), सुशीला चानु (हॉकी), पवन कुमार (कबड्डी), रितु नेगी (कबड्डी), नसरीन (खो-खो), पिंकी (लॉन बॉल्स), ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर (शूटिंग), ईशा सिंह (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह (स्क्वैश), अनुश अग्रवाल (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर (गोल्फ), अयहिका मुखर्जी (टेबल टेनिस), सुनील कुमार (रेसलिंग), अंतिम (रेसलिंग), रोशीबिना देवी (वुशु), शीतल देवी (पैरा आर्चरी), अजय कुमार (ब्लाइंड क्रिकेट), प्राची यादव (पैरा कैनोइंग).

Source : Sports Desk

mohammed shami मोहम्मद शमी Mohammed Shami news मोहम्मद शमी न्यूज arjuna award Mohammed Shami On Arjuna Award अर्जुन अवार्ड मोहम्मद शमी बयान
Advertisment
Advertisment
Advertisment