/newsnation/media/media_files/2025/07/14/mohammed-siraj-2025-07-14-22-56-43.jpg)
Mohammed Siraj, Joe Root and Zak Crawley Photograph: (Social Media)
India vs England 3rd Test Lords: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया लॉर्ड्स टेस्ट मैच इतना रोमांचक रहा कि इसे लंबे समय तक क्रिकेट फैंस याद रखेंगे. भारतीय टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 1-1 रन के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन आखिरी में टीम इंडिया को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ दिया, लेकिन सिराज डिफेंड करते हुए प्लेड ऑन हो गए और भारत ने ये मैच गंवा दिया. इस हार से सिराज काफी इमोशनल हो गए, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने सिराज के पास जाकर उन्हें सांत्वना दी.
आउट होते ही काफी इमोशनल हो गए थे Mohammed Siraj
भारत के हारते ही मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) काफी इमोशनल हो गए और वहीं क्रीज पर ही बैठ गए, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट और जैक के पास गए और उन्हें सांत्वना दी. सिराज का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. वहीं दूसरी तरह रवींद्र जडेजा भी काफी काफी निराश दिखे.
If Mohammed Siraj had stopped that ball from hitting the stumps with his foot, we would have won the match. We lost the match after so much hard work of Ravindra Jadeja.🥺💔 #INDvsENG
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 14, 2025
Feeling sad for @imjadeja 😓 pic.twitter.com/9Szt2gKLDZ
HUGE RESPECT TO ROOT & CRAWLEY 🥺❤️ pic.twitter.com/jpm1NoryCr
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2025
Mutual respect 🫡🤝
— CricXtasy (@CricXtasy) July 14, 2025
Ben Stokes gives a big hug to Ravindra Jadeja and Mohammed Siraj. 🤍 pic.twitter.com/vUk2lTyeMI
Team India के बल्लेबाजी का खराब प्रदर्शन
टीम इंडिया को इस मैच में सिर्फ 193 रन चेज करना था, लेकिन भारतीय ने सिर्फ 112 रनों के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, करुण नायर और ऋषभ पंत सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. आखिरी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज बच गए थे. इन दोनों गेंदबाजों ने जडेजा के साथ मिलकर टीम इंडिया की जीत की उम्मीद को जगा दी थी. बुमराह ने 54 गेंदों का सामना किया. इसके बाद सिराज ने उनका साथ दिया.
रवींद्र जडेजा ने खेली 61 रनों की नाबाद पारी
रवींद्र जडेजा और सिराज ने 23 रन जोड़ दिए, लेकिन 75वें में कुछ ऐसा हुआ, जिससे करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया. शोएबबशीर की गेंद को सिराज ने बल्ले के बीचों बीच बेहतरीन तरीके से डिफेंड किया, लेकिन गेंद जमीन पर लगने के बाद जाकर स्टंप से टकरा गई और बेल्स गिर गई. इस तरह भारत ने 22 रनों से मैच को गंवा दिया. जडेजा ने 61 रनों की नाबाद पारी खेली.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ये हैं लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के हार के 3 बड़े कारण, इतने ड्रामे के बाद भी जीत नहीं पाई Team India
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: अब रवींद्र जडेजा और ब्रायडन कार्से के बीच हुई गर्मागर्मी, लॉर्ड्स टेस्ट में फिर बवाल, देखें Video