/newsnation/media/media_files/2025/08/06/mohammed-siraj-2025-08-06-18-40-17.jpg)
Mohammed Siraj Photograph: (Social Media)
Mohammed Siraj: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जो कारनामा किया वो लंबे वक्त तक क्रिकेट फैंस याद रखेंगे. इंग्लैंड दौरे पर धमाल मचाने के बाद मोहम्मद सिराज अब भारत वापस लौट आए हैं. घर वापसी पर उनका एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ, जहां काफी भीड़ देखी गई. बता दें कि सिराज पहले मुंबई में लैंड हुए थे. उसके बाद हैदराबाद की फ्लाइट में सवार हुए थे. बता दें कि भारत-इंग्लैंड सीरीज में मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
मोहम्मद सिराज को हुआ जोरदार स्वागत
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पहले मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ नजर आएं. वहीं मोहम्मद सिराज जब अपने होम टाउन हैदराबाद पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस मौजूद थे. हालांकि उन्होंने फैंस से ज्यादा बात नहीं की और ना तस्वीरें खिंचवाईं. सिराज किसी से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन फैंस के अंदर उनका क्रेज साफ झलक रहा था. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का एक अधिकारी ने बताया है कि सिराज से अभी बात नहीं हुई है, लेकिन उनके सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करवाया जा सकता है.
A HUGE LOVE FOR MOHAMMED SIRAJ IN INDIA...!!! 🇮🇳
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
- The Game Changer in England. pic.twitter.com/KJ8Bu9L43e
ओवल टेस्ट में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी इतिहास के पन्नों मे हो गया दर्ज
ओवल टेस्ट मैच में हैरी ब्रूक (Harry Brook) और जो रूट (Joe Root) अपने शतक के साथ ही मैच को टीम इंडिया से दूर ले जा चुके थे, लेकिन दोनों के आउट होने के बाद भारत की जीत की उम्मीद जगी. ओवल टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रनों की जरूरत थी. जबकि दूसरी ओर टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे. पांचवे दिन मोहम्मद सिराज ने लगातार 4 ओवल का स्पेल डाला. वहीं पांचवे ओवल की पहली ही गेंद पर उन्होंने गसएटकिंसन को क्लीनबोल्ड कर भारत को 6 रनों से ऐतिहासित जीत दिलाई. इस मैच में सिराज ने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट चटकाए थे.
यह भी पढ़ें: फिर आमने-सामने आए शुभमन गिल और बेन स्टोक्स, अब ICC के इस अवॉर्ड के लिए होगी जंग