दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल का 13वां सीजन कब शुरू होगा, इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. देश-विदेश के करोड़ों फैंस आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके हमेशा की तरह एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ रोचक फैक्ट्स और धांसू रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL में किसके पास हैं सबसे ज्यादा Purple Cap, यहां देखें 5 गेंदबाजों की लिस्ट
आज हम आपको आईपीएल के उन शतकवीरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बनाने में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में शतक लगाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन दुनिया में ऐसे बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है जो इस मुश्किल काम को भी आसान कर देते हैं. यहां हम आपको उन बल्लेबाजों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में शतकों का अंबार लगा दिया.
5. एबी डिविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे लोकप्रिय बल्लेबाजों में से एक हैं. अपने अजीबो-गरीब शॉट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर एबी डिविलियर्स इसी वजह से मिस्टर 360 के नाम से जाने जाते हैं. आईपीएल में डिविलियर्स के नाम 3 शतक हैं. इसके अलावा उन्होंने 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. आईपीएल में डिविलियर्स ने 154 मैचों की 142 पारियों में 39.95 की औसत से 4395 रन बनाए हैं. डिविलियर्स इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.
4. शेन वॉटसन
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के धांसू ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल के टॉप ऑलराउंडरों की लिस्ट में शुमार हैं. वॉटसन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को कई मैच जीताए हैं. आईपीएल में वॉटसन के नाम 4 शतक हैं, इसके अलावा उन्होंने 19 अर्धशतक भी जड़े हैं. वॉटसन ने आईपीएल में 134 मैचों की 130 पारियों में 31.08 की औसत से 3575 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 92 विकेट भी चटकाए हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
3. डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वॉर्नर के वर्चस्व का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 का खिताब भी जीताया था.
2. विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली बेशक अपनी टीम को अभी तक एक भी आईपीएल खिताब जीता पाने में सफल न हुए हों, लेकिन उनके प्रदर्शन ने आईपीएल की रिकॉर्ड लिस्ट में काफी जगह घेर रखा है. आईपीएल में विराट के नाम कुल 5 शतक हैं, इसके अलावा उन्होंने 36 अर्धशतक भी लगाए हैं. विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर भी हैं. उन्होंने 177 मैचों की 169 पारियों में कुल 5412 रन बनाए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वे दूसरे स्थान पर हैं.
1. क्रिस गेल
आईपीएल में यदि किसी बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हैं, तो वो कोई और नहीं बल्कि किंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. आईपीएल में क्रिस गेल ने सर्वाधिक 6 शतक ठोके हैं. गेल, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी गेल के नाम हैं. गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ साल 2013 में नाबाद 175 रनों की पारी खेल सभी को हैरान कर दिया था.
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. 29 मार्च से शुरू होने वाला आईपीएल का 13वां सीजन कब शुरू होगा, इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता. देश-विदेश के करोड़ों फैंस आईपीएल के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपके हमेशा की तरह एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ रोचक फैक्ट्स और धांसू रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.
आज हम आपको आईपीएल के उन शतकवीरों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इसे दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग बनाने में अहम भूमिका निभाई. क्रिकेट के इस फटाफट फॉर्मेट में शतक लगाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन दुनिया में ऐसे बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है जो इस मुश्किल काम को भी आसान कर देते हैं. यहां हम आपको उन बल्लेबाजों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल में शतकों का अंबार लगा दिया.
5. एबी डिविलियर्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे लोकप्रिय बल्लेबाजों में से एक हैं. अपने अजीबो-गरीब शॉट्स के लिए दुनियाभर में मशहूर एबी डिविलियर्स इसी वजह से मिस्टर 360 के नाम से जाने जाते हैं. आईपीएल में डिविलियर्स के नाम 3 शतक हैं. इसके अलावा उन्होंने 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. आईपीएल में डिविलियर्स ने 154 मैचों की 142 पारियों में 39.95 की औसत से 4395 रन बनाए हैं. डिविलियर्स इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं.
4. शेन वॉटसनमहेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स के धांसू ऑलराउंडर शेन वॉटसन आईपीएल के टॉप ऑलराउंडरों की लिस्ट में शुमार हैं. वॉटसन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर चेन्नई को कई मैच जीताए हैं. आईपीएल में वॉटसन के नाम 4 शतक हैं, इसके अलावा उन्होंने 19 अर्धशतक भी जड़े हैं. वॉटसन ने आईपीएल में 134 मैचों की 130 पारियों में 31.08 की औसत से 3575 रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 92 विकेट भी चटकाए हैं. वे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.
3. डेविड वॉर्नरसनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. आईपीएल में डेविड वॉर्नर के नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में वॉर्नर के वर्चस्व का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे आईपीएल में सबसे ज्यादा 3 बार ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा चुके हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को साल 2016 का खिताब भी जीताया था.
2. विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली बेशक अपनी टीम को अभी तक एक भी आईपीएल खिताब जीता पाने में सफल न हुए हों, लेकिन उनके प्रदर्शन ने आईपीएल की रिकॉर्ड लिस्ट में काफी जगह घेर रखा है. आईपीएल में विराट के नाम कुल 5 शतक हैं, इसके अलावा उन्होंने 36 अर्धशतक भी लगाए हैं. विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर भी हैं. उन्होंने 177 मैचों की 169 पारियों में कुल 5412 रन बनाए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वे दूसरे स्थान पर हैं.
1. क्रिस गेलआईपीएल में यदि किसी बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड हैं, तो वो कोई और नहीं बल्कि किंग्स 11 पंजाब के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. आईपीएल में क्रिस गेल ने सर्वाधिक 6 शतक ठोके हैं. गेल, आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी गेल के नाम हैं. गेल ने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ साल 2013 में नाबाद 175 रनों की पारी खेल सभी को हैरान कर दिया था.
Source : Sunil Chaurasia