Advertisment

इंजमाम उल हक बोले- मुख्य चयनकर्ता होना सबसे चुनौतीपूर्ण काम

पाकिस्तान के निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि भतीजे इमाम उल हक का चयन करने के लिये आलोचना की गई जिससे वह काफी आहत थे

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
इंजमाम उल हक बोले- मुख्य चयनकर्ता होना सबसे चुनौतीपूर्ण काम

पाकिस्तान के निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक

Advertisment

पाकिस्तान के निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा कि उनके पेशेवर करियर में यह कार्यकाल सबसे चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि उनकी अपने भतीजे इमाम उल हक का चयन करने के लिये आलोचना की गई जिससे वह काफी आहत थे. इंजमाम का तीन साल का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि आलोचकों और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने केवल उनके भतीजे की आलोचना करने पर ध्यान दिया. 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि इमाम इतने लंबे समय तक पाकिस्तानी टीम और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं रह पाता अगर वह अच्छा प्रदर्शन नहीं करता. मेरे मुख्य चयनकर्ता बनने से पहले वह पाकिस्तान के लिये जूनियर क्रिकेट खेल चुका था और उसने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन आलोचक इसे भूल गये जिससे मैं काफी आहत हुआ. ’’

यह भी पढ़ेंः पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर हुए शिव के मुरीद, कटास राज मंदिर की सुना रहे कहानी

इंजमाम ने कहा, ‘‘मुख्य चयनकर्ता का काम मेरे क्रिकेट करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका रही क्योंकि तमाम फैसलों के लिये मेरी कड़ी आलोचना की गयी और मैंने उनका खास जवाब नहीं दिया. ’’ तेईस वर्षीय इमाम ने पाकिस्तान के लिये अब तक दस टेस्ट और 36 वनडे खेले हैं और पूर्व खिलाड़ियों ने उसके चयन की हमेशा आलोचना की.

यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया के कोच की रेस में वीरेंद्र सहवाग के साथ ये बड़े नाम भी

पाकिस्तान की तरफ से 120 टेस्ट खेलने वाले इंजमाम की अगुवाई में ही विश्व कप के लिये टीम का चयन किया गया था. पाकिस्तानी टीम विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में नाकाम रही थी. उनके कार्यकाल में हालांकि टीम ने 2017 में चैंपियन्स ट्राफी जीती और टी20 रैकिंग में पाकिस्तान नंबर एक टीम बना.इंजमाम ने कहा कि क्रिकेट उनके लिये जिंदगी है और वह मुख्य चयनकर्ता पद छोड़ने के बाद भी किसी न किसी तरह से इस खेल से जुड़े रहेंगे.उन्होंने कहा, ‘‘मैं क्रिकेट नहीं छोड़ सकता. यह मेरा जुनून है. ’’

Source : BHASHA

PCB Inzamam Ul Haq chief selector immamul haq
Advertisment
Advertisment