कोरोनावायरस की वजह से बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- T20 क्रिकेट से क्या खत्म हो जाएगा वन डे, माइकल होल्डिंग ने दिया शानदार जवाब
आज हम आपको ODI के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. यहां हम आपको सबसे ज्यादा ODI मैच खेलने वाली टॉप-5 टीमों के बारे में बताएंगे. सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाली टॉप-5 टीमों में 3 एशियाई टीमें हैं. खास बात ये है कि इंग्लैंड इस लिस्ट में शामिल नहीं है.
5. वेस्टइंडीज
अपने समय की सबसे खतरनाक टीमों में से एक वेस्टइंडीज ने साल 1973 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था. वेस्टइंडीज अभी तक कुल 822 वनडे मैच खेल चुकी है, जिनमें से उन्हें 401 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 381 मैचों में उन्हें हार का भी सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज के 10 मैच टाई हुए जबकि 30 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला. वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का जीत प्रतिशत 51.26 है. क्रिकेट इतिहास का पहला विश्व कप भी वेस्टइंडीज ने ही जीता था. वेस्टइंडीज ने अभी तक कुल 2 विश्व कप खिताब अपने नाम किए हैं. विंडीज ने साल 1975 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला विश्व कप जीता था तो वहीं 1979 में इंग्लैंड को हराकर वेस्टइंडीज ने दूसरा विश्व कप अपने नाम किया था.
4. श्रीलंका
श्रीलंका ने साल 1975 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था. 1975 से लेकर अभी तक श्रीलंका कुल 852 वनडे मैच खेल चुका है. 852 मैचों में से श्रीलंका को 389 मैचों में जीत मिली है तो 421 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा श्रीलंका के 5 मैच टाई रहे हैं तो 37 मैचों का कोई नतीजा सामने नहीं आया. श्रीलंका ने जितने मैच जीते हैं, उससे ज्यादा मैच गंवाए है. यही वजह है कि उनका जीत प्रतिशत 48.03 है. श्रीलंका के नाम एक विश्व कप खिताब भी है. श्रीलंका ने साल 1996 में खेले गए विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था. हालांकि, 1996 के बाद से अभी तक श्रीलंका ने विश्व कप नहीं जीता. हालांकि ये टीम लगातार दो बार- 2007 विश्व कप और 2011 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हार गई थी.
3. पाकिस्तान
क्रिकेट की दुनिया में जानी-मानी टीम पाकिस्तान ने साल 1973 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था. 1973 से लेकर अभी तक पाकिस्तान कुल 927 वनडे मैच खेल चुका है, जिनमें से उसे 486 मैचों में जीत मिली है तो 413 मैचों में हार का भी सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के 8 मैच टाई रहे हैं तो वहीं 20 मैचों का कोई नतीजा नहीं आया. पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में जीत प्रतिशत 54.02 है, जो काफी शानदार है. पाकिस्तान के नाम एक विश्व कप खिताब भी है. साल 1992 में खेले गए विश्व कप फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 22 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था. उस समय इमरान खान पाकिस्तान के कप्तान थे. 1992 के बाद से पाकिस्तान सिर्फ एक बार ही विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है.
2. ऑस्ट्रेलिया
लंबे समय तक वनडे क्रिकेट पर राज करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 1971 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था. तब से लेकर अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम कुल 949 वनडे मैच खेल चुकी है. 949 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया को 575 मैचों में जीत मिली है तो 331 मैचों में कंगारुओं को हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के 9 मैच टाई रहे हैं जबकि 34 मैचों का कोई नतीजा नहीं आया. वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 63.33 है. ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे ज्यादा 5 विश्व कप खिताब है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987 में पहला, साल 1999 में दूसरा, 2003 में तीसरा, 2007 में चौथा और 2015 में 5वां खिताब अपने नाम किया था. क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम है जिसने से ज्यादा बार विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया हो.
1. भारत
क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय टीम इंडिया वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीम है. टीम इंडिया ने साल 1974 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेला था. 1974 से लेकर अभी तक भारत कुल 987 वनडे मैच खेल चुका है. वनडे में किसी भी टीम ने भारत से ज्यादा मैच नहीं खेले हैं. 987 मैचों में से भारत को 513 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 424 मैचों में हार का भी मुंह देखना पड़ा है. अभी तक टीम इंडिया के 9 मैच टाई रहे हैं जबकि 41 मैचों का कोई नतीजा नहीं आया. वनडे क्रिकेट में भारत का जीत प्रतिशत 54.70 है. भारत ने अभी तक कुल 2 बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. कपिल देव की कप्तानी में भारत ने साल 1983 में वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्व कप अपने नाम किया था जबकि साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में श्रीलंका को हराकर भारत दूसरी बार विश्व चैंपियन बना था.
Source : News Nation Bureau