कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 3 लाख 82 हजार से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की वजह से ही दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं.
ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी की वाइफ हसीन जहां ने शेयर की न्यूड फोटो, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. यहां हम आपको IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसा कारनामा करने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट में 3 बार तो क्रिस गेल ने ही ये कीर्तिमान हासिल किया है. जबकि ब्रेंडन मैक्कलम और एबी डिविलियर्स ने भी एक-एक बार ये कारनामा कर दिखाया है.
5. एबी डिविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने साल 2016 में खेले गए आईपीएल के 9वें सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी. 14 मई को बेंगलुरू में खेले गए मुकाबले में डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 52 गेंदों पर 248.07 की स्ट्राइक रेट से 129 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी. डिविलियर्स ने अपनी इस पारी में 12 छक्के और 10 चौके लगाए थे. डिविलियर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए और गुजरात लायंस को जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 104 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी और आरसीबी ने वो मैच 144 रनों से जीत लिया था.
4. क्रिस गेल
आईपीएल के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल ने साल 2015 में खेले गए आईपीएल के 8वें सीजन में अपने आईपीएल करियर का 5वां शतक जड़ा था. 6 मई को खेले गए मैच में क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए ओपनिंग की और किंग्स 11 पंजाब के खिलाफ 57 गेंदों पर 205.26 की स्ट्राइक रेट से 117 रनों की शानदार पारी खेली थी. गेल की इस पारी में 12 छक्के और 7 चौके भी शामिल थे. गेल के इस धमाकेदार शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे. जिसके जवाब में किंग्स 11 पंजाब की टीम ने मैदान पर आते ही सरेंडर कर दिया. 227 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य के सामने किंग्स 11 पंजाब की पूरी टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और सिर्फ 13.4 ओवर में 88 रन बनाकर ढेर हो गई. विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में 138 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी.
3. क्रिस गेल
साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आतिशबाज बैट्समैन क्रिस गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों पर 206.45 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 128 रनों की नाबाद पारी खेली. गेल ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाए थे. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिस गेल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अच्छा मुकाबला किया लेकिन लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. बैंगलोर के 215 रनों के मुकाबले दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच हार गई.
2. ब्रैंडन मैक्कलम
कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम आईपीएल इतिहास में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं. मैक्कलम ने साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 73 गेंदों में 216.43 की स्ट्राइक रेट से 158 रनों की नाबाद पारी खेली थी. मैक्कलम ने अपनी इस पारी में 13 गगनचंबी छक्के और 10 चौके लगाए थे. मैक्कलम की इस ऐतिहासिक शतकीय पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का भारी-भरकम स्कोर खड़ा कर दिया था. कोलकाता से मिले 223 रनों के टारगेट को चेज करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मैदान पर आते ही घुटने टेक दिए और 15.1 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाकर सिमट गई. मैच में कोलकाता ने बैंगलोर पर 140 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी.
1. क्रिस गेल
आईपीएल इतिहास की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल ने साल 2013 में खेले गए आईपीएल के 6ठे सीजन में अपने आईपीएल करियर का चौथा शतक जड़ा. इससे पहले गेल ने साल 2011 में दो और साल 2012 में भी एक शतक जड़ा था. लेकिन, 2013 में जड़ा गया शतक सबसे खास था क्योंकि गेल ने इस सेंचुरी के साथ ही आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. 23 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में क्रिस गेल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 66 गेंदों पर 265.15 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी. गेल की इस आतिशी पारी में 17 तूफानी छक्के और 13 चौके भी शामिल थे. आरसीबी के लिए ओपनिंग करने आए क्रिस गेल 175 रनों की पारी खेलकर नॉटआउट ही वापस लौटे. इस मैच में बैंगलोर ने पुणे वॉरियर्स इंडिया को 130 रनों से हराया था.
Source : News Nation Bureau