Most Successful Wicket-Keeper Of T20 WC History : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज होने में महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं. 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. पहली बार टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में खेला गया था. यानी इन 17 सालों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने कई रिकॉर्ड्स बनाएं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि विकेटकीपर के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा कामयाब कौन रहा? दरअसल, आंकड़े बताते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी टॉप पर हैं.
माही के बाद फेहरिस्त में कौन-कौन है?
टी20 वर्ल्ड कप में एमएस धोनी ने 21 कैच और 11 स्टम्पिंग समेत 32 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. वहीं, इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कामरान अकमल हैं. पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 30 बल्लेबाजों को आउट किया है, जिसमें 18 स्टम्पिंग और 12 कैच शामिल है. इस फेयरिस्त में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन हैं. दिनेश रामदीन ने टी20 वर्ल्ड कप में 18 कैच और 9 स्टम्पिंग समेत 27 बल्लेबाजों को आउट किया है. इसके बाद चौथे नंबर पर श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा हैं. कुमार संगकारा ने टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 14 स्टम्पिंग और 12 कैच लपके हैं.
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly : 'गौतम गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए तो....' सौरव गांगुली का बयान हुआ वायरल
टी20 वर्ल्ड कप मैचों में इन विकेटकीपरों का रहा है जलवा
इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक पांचवें नंबर पर हैं. क्विंटन डी कॉक ने 22 बल्लेबाजों को आउट किया है. जिसमें 17 कैच और 5 स्टम्पिंग शामिल है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में महेन्द्र सिंह धोनी आखिरी बार 2016 में खेले थे. लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा कैच और स्टम्पिंग के मामले में टॉप पर बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: IPL 20224 में इतने रन बने, फिर भी कोई नहीं तोड़ पाया क्रिस गेल का 11 साल पुराना महारिकॉर्ड
Source : Sports Desk