Advertisment

सबसे ज्यादा T20 World Cup खेलने वाले खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा, बांग्लादेश यह दिग्गज भी नहीं है पीछे

T20 World Cup 2024: एशिया के दो खिलाड़ी जो सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रहे हैं. इनमें से एक भारत के कप्तान हैं तो दूसरे बांग्लादेश के पूर्व कप्तान. दोनों टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भी हिस्सा हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Shakib Al Hasan

Rohit Sharma Shakib Al Hasan ( Photo Credit : Social Media)

Most T20 World Cup By Players : टी20 विश्व कप 2024 का 2 जून से आगाज होने जा रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा. टीम इंडिया 25 मई को अमेरिका के लिए रवाना हो चुकी है. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टूर्नामेंट खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि 4 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर रखा गया है.  रोहित शर्मा और बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन टी20 वर्ल्ड कप के लिए खास खिलाड़ियों में से हैं.

Advertisment

सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं रोहित-शाकिब

टी20 वर्ल्ड कप अबतक 8 बार आयोजित किया जा चुका है. यह टूर्नामेंट पहली बार 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था. तब से ही भारत के कप्तान रोहित शर्मा और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे. खास बात यह है कि कि T20 World Cup 2024 में ही दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम का हिस्सा हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा था रोहित और शाकिब का डेब्यू

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में अपना पहला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होंने अपना पहला टी20 अर्धशतक बनाकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड जीता और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 36 पारियां खेली हैं. इन 36 पारियों में उन्होंने 127.89 की स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 9 अर्धशतक निकले हैं. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 79 रन का है.

वहीं शाकिब ने 20 के उम्र में टी20 में अपना डेब्यू किया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहान्सबर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 34 रन देकर पर 4 अपने नाम किए और बांग्लादेश को उनकी तीसरी टी20 इंटरनेशनल जीत दिलाई. 

शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में अब तक खेली गई अपनी 35 पारियों में 122.44 की स्ट्राइक रेट से 742 रन बनाए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. टी20 वर्ल्ड कप में शाकिब का बेस्ट स्कोर 84 रन है.

इसके अलावा शाकिब ने गेदंबाजी में भी कमाल किया है. उन्होंने अपनी 36 टी20 वर्ल्ड कप मैचों में 6.79 की इकॉनमी से 47 विकेट चटकाए थे. शाकिब का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट हासिल करना है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में शाकिब अल हसन टॉप पर हैं.

Source : Sports Desk

T20 WORLD CUP 2024 Rohit SHarma Debut T20 World Cup match shakib al hasan Most T20 World cup player Rohit Sharma Most T20 World cup player shakib-al-hasan Most T20 World cup player Rohit Sharma टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा
Advertisment
Advertisment