सचिन तेंदुलकर ने अपनी छह साल की कमाई प्रधानमंत्री राहत कोष को दी दान

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और राज्यसभा के सांसद सचिन तेंदुलकर ने रविवार को अपना पूरा वेतन और भत्ता दान कर दिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सचिन तेंदुलकर ने अपनी छह साल की कमाई प्रधानमंत्री राहत कोष को दी दान

सचिन तेंदुलकर (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और राज्यसभा के सांसद सचिन तेंदुलकर ने रविवार को अपना पूरा वेतन और भत्ता दान कर दिया। दरअसल, तेंदुलकर ने अपना सारा वेतन और भत्ते प्रधानमंत्री राहत कोष में दान कर दिए।

तेंदुलकर को पिछले छह सालों में वेतन और भत्ते के रूप में लगभग 90 लाख रूपये मिले थे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी आभार पत्र जारी किया है जिसमें लिखा गया है, 'प्रधानमंत्री ने इस सहृदयता के लिए आभार व्यक्त किया है। यह योगदान संकटग्रस्त लोगों को सहायता पहुंचाने में बहुत मददगार होगा।'

'गॉड ऑफ क्रिकेट' के नाम से मशहूर तेंदुलकर और अभिनेत्री रेखा को संसद में कम उपस्थिति के लिए कई बार आलोचना झेलनी पड़ी थी।

तेंडुलकर ने हालांकि सांसद निधि का अच्छा उपयोग किया था। उनके कार्यालय से जारी आंकड़ों में उन्होंने देश भर में 185 परियोजनाओं को मंजूरी देने तथा उन्हें आवंटित 30 करोड़ रुपये में से 7.4 करोड़ रुपये शिक्षा और ढांचागत विकास में खर्च करने का दावा किया है।

सांसद आदर्श ग्राम योजना कार्यक्रम के तहत सचिन ने दो गांवों को भी गोद लिया जिनमें आंध्र प्रदेश का पुत्तम राजू केंद्रिगा और महाराष्ट्र का दोंजा गांव शामिल हैं।

और पढ़ेंः CWG 2018: कॉमनवेल्थ गेम्स का क्या है इतिहास और कैसा रहा 1930 से अब तक भारत का प्रदर्शन

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Sachin tendulkar Member of Parliament Donation Salary PM Relief Fund
Advertisment
Advertisment
Advertisment