Advertisment

MS Dhoni B'Day Special: माही के 39वें जन्मदिन पर देखें उनके वनडे, टेस्ट, T20 और IPL के सभी आंकड़े

धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान हैं. जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप 2007, विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जिताया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
ms dhoni

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों दिलों पर राज करने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेट के मौजूदा खिलाड़ियों के रोल मॉडल और दिग्गजों के चहेते माही आज यानि 7 जुलाई, 2020 को 39 साल के हो गए हैं. धोनी का जन्म 7 जुलाई, 1981 को झारखंड की राजधानी रांची में हुआ था. 23 दिसंबर, 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने धमाकेदार बैटिंग के साथ-साथ अपने लंबे बालों की वजह से फैंस के दिलों में जगह बनाई थी.

उस समय किसी ने माही को लेकर सोचा भी नहीं था कि आने वाले टाइम में यही शख्स भारतीय क्रिकेट का कोहिनूर बन जाएगा. धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफलतम कप्तान हैं. जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को टी20 विश्व कप 2007, विश्व कप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 का खिताब जिताया. फिलहाल, महेंद्र सिंह धोनी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी को अगले 10 साल खेलते हुए देखना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, कही ये बड़ी बात

इस साल मार्च में शुरू होने वाले आईपीएल में वे वापसी करने वाले थे. लेकिन, दुनियाभर में फैली महामारी की वजह से आईपीएल के 13वें सीजन को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया गया. वनडे, टेस्ट और टी20 में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के पहले ही सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते आ रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी की कप्तानी में 3 आईपीएल खिताब जीते हैं. आइए, आज इस खास मौके पर हम आपको माही के क्रिकेट करियर के आंकड़ों से रूबरू कराते हैं.

वनडे
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. धोनी ने 23 दिसंबर, 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी. धोनी ने अपना आखिरी वनडे मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में कीवियों के हाथों मिली हार के बाद से ही धोनी अभी तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखाई दिए हैं. धोनी अपने वनडे करियर में 350 मैचों की 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी के नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक हैं. क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फिनिशर्स में से एक धोनी का वनडे में सर्वाधिक स्कोर नॉटआउट 183 रन हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 321 कैच लपकने के साथ ही 123 स्टंप भी किए हैं.

टेस्ट
महेंद्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. माही 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट में धोनी ने 6 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. टेस्ट में धोनी का सर्वाधिक स्कोर 224 रन है. क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में धोनी ने 256 कैच और 38 स्टंप किए हैं. धोनी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

ये भी पढ़ें- धोनी के बर्थडे पर रिलीज होगा डीजे ब्रावो को ये Song, सोशल मीडिया पर जारी हुआ टीजर

टी20
महेंद्र सिंह धोनी ने 1 दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 करियर की शुरुआत की थी और साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप के लिए उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी चुन लिया गया था. क्रिकेट इतिहास का पहला टी20 विश्व कप भारत ने ही धोनी की कप्तानी में जीता था. अपने टी20 करियर में धोनी 98 मैचों की 85 पारियों में 37.60 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में धोनी ने सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 56 रन है. माही ने टी20 क्रिकेट में 57 कैच और 34 स्टंप किए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 27 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.

आईपीएल
आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते आ रहे महेंद्र सिंह धोनी विश्व की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग के सफलतम कप्तानों में से एक हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 आईपीएल खिताब जिता चुके धोनी को पूरे तमिलनाडु में थाला का दर्जा दिया जा चुका है. आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी 190 मैचों की 170 पारियों में 42.21 की औसत और 137.85 की स्ट्राइक रेट से 4432 रन बना चुके हैं. आईपीएल में धोनी के नाम 23 अर्धशतक हैं और उनका अधिकतम स्कोर 84 रन है.

Source : Sunil Chaurasia

MS Dhoni mahendra-singh-dhoni MS Dhoni Records MS Dhoni Stats MS Dhoni birthday MS Dhoni Cricket Records MS Dhoni 39th Birthday
Advertisment
Advertisment