Advertisment

Dhoni की विदाई तो 16 जनवरी 2020 को ही तय थी!

दो बार के विश्व कप विजेता टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
dhoni keeping

एमएस धोनी MS Dhoni( Photo Credit : आईएएनएस )

Advertisment

दो बार के विश्व कप विजेता टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहकर पिछले एक साल से उनके भविष्य को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगा दिया. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के इस फैसले के साथ ही क्रिकेट के एक युग का भी अंत हो गया. संन्‍यास का ऐलान करते हुए एमएस धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद. शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिये. लेकिन धोनी ने संन्‍यास भले 15 अगस्‍त को लिया हो, लेकिन इससे करीब सात महीने पहले ही धोनी का संन्‍यास लेना करीब करीब तय हो गया था. इस इंतजार इसका किया जा रहा था कि धोनी संन्‍यास का ऐलान कब और कहां करते हैं. अब उसका भी खुलासा हो गया है. 

यह भी पढ़ें ः Dhoni : दिसंबर 2004 से अगस्‍त 2020 तक की पूरी कहानी

दरअसल अब से करीब सात महीने पहले बीसीसीआई की ओर से सालाना कॉन्‍ट्रेक्‍ट वाले खिलाड़ियों की एक सूची जारी की गई थी. ऐसा पहली बार हुआ था कि इस लिस्‍ट से एमएस धोनी का नाम गायब था. तभी से करीब करीब तय हो गया था कि धोनी की अब आईपीएल भले चाहे जितना भी खेल लें, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी अब नहीं होने वाली. उस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई ने 27 खिलाड़ियों को जगह दी थी, लेकिन एमएस धोनी नहीं थे. धोनी इससे पहले ए ग्रेड में शामिल थे. इस लिस्‍ट को लेकर तब तरह तरह के कयास भी लगाए गए. लेकिन अब धोनी ने संन्‍यास लेकर सभी कयायों को एक तरह से विराम दे दिया है.

यह भी पढ़ें ः धोनी ने 15 अगस्‍त को ही क्‍यों लिया संन्‍यास, ये है Numerology

हालांकि जब बीसीसीआई ने यह लिस्‍ट जारी की थी, तब बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय अनुबंध का देश के लिए खेलने से कोई कोई लेना देना नहीं है. अधिकारी ने कहा था कि धोनी अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाने की दावेदारी पेश कर सकते हैं. अधिकारी ने कहा था कि बात को सीधे तरीके से लीजिए. अनुबंध मिलना इस बात की गारंटी नहीं देता है कि आप देश के लिए खेल सकते हैं या नहीं. नियमित खिलाड़ियों को अनुबंध दिए जाते हैं और ईमानदारी से कहूं तो धोनी वनडे विश्व कप-2019 के बाद से नहीं खेले हैं इसलिए उनका नाम अनुबंध में नहीं है. उन्होंने कहा था कि अगर कोई इसे रास्ते बंद होने और चयनकर्ताओं से संकेत मिलने की तरह देखता है तो ऐसा नहीं है. लेकिन अब धोनी की इंटरनेशनल पारी यहीं पर खत्‍म हो गई है.

यह भी पढ़ें ः Dhoni : 16 साल का करियर केवल 10 Points में जानें

आपको बता दें कि संन्‍यास का ऐलान करने से पहले वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे. धोनी ने भारत के लिये आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. विकेटों के बीच बेहतरीन दौड़ के लिए मशहूर धोनी उस तनावपूर्ण मैच में 50 रन बनाकर रनआउट हो गए थे. धोनी ने हालांकि क्रिकेट के इतिहास में महानतम खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा गया है. भारत के लिये उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 मैच खेले. कैरियर के आखिरी चरण में वह खराब फार्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रही. उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलाई. आंकड़ों से हालांकि धोनी के कैरियर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता. धोनी की कप्तानी मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया था. वह कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे.

Source : Sports Desk

bcci ms-dhoni-retirement बीसीसीआई एमएस धोनी महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni Retires MS-Dhoni-Retired-from-international Cricket महेंद्र-सिंह-धोनी ने लिया संन्यास
Advertisment
Advertisment