भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे माही के फैंस उनके बर्थडे का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच धोनी से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई है. असल में, झारखंड के जमशेदपुर जिले के अजीत अमन धोनी पर सावल से जुड़ी एक एल्बम रिलीज करने की तैयारी में हैं. वो अपने इस गाने में इस एल्बम का नाम ए बाबा धोनी के वर्ल्ड कप खेलाईं रखा गया है.
7 जुलाई को खास बनाएगी ये एल्बम
एमएस धोनी (MS Dhoni) की फैन फॉलोइंग जगजाहिर है. फैंस अलग-अलग तरीकों से अपने स्टार के प्रति प्यार दिखाते रहते हैं. अब झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले कलाकार अजीत अमन सावन और धोनी पर एक एल्बम बना रहे हैं. जिसमें भक्त के द्वारा भगवान भोलेनाथ से गुहार लगाया जा रहा है कि ‘ए बाबा, धोनी के वर्ल्ड कप खेलाईं’. दरअसल, ये एल्बम भोजपुरी भाषा में आएगी, जो माही की रीजनल लैंग्वेज है. अजीत अमन और उनकी टीम इस गाने को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए. अजीत ने बताया है कि कोशिश की जा रही है कि माही खुद इस गाने को रिलीज करें, मगर, यदि वो उपलब्ध नहीं हो पाएं तो उनकी मां, पिता या फिर भाई से इसके लिए संपर्क किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : MS Dhoni के ये 5 IPL रिकॉर्ड, हमेशा-हमेशा रहेंगे उन्हीं के नाम
धोनी का वर्ल्ड कप में खेलना नहीं संभव
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. हालांकि, वह आईपीएल में अभी भी एक्टिव हैं. अब इस साल भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है. ऐसे में माही का बतौर खिलाड़ी तो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना नामुमकिन है. मगर, सूत्रों की मानें तो वह बतौर मेंटॉर टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं.