MS Dhoni Dance at Anant Ambani Wedding: उद्दोगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका मर्चेंट के साथ धूमधाम से शादी की. इस शादी का गवाह बनने के लिए देश विदेश के सभी क्षेत्रों के दिग्गज और लोकप्रिय हस्तियां मौजूद थीं. क्रिकेट के क्षेत्र से भी सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या, ईशान किशन आदि उपस्थित थे. आमतौर पर फिल्ड पर अपने खेल से लोगों का ध्यान खींचने वाले क्रिकेटर्स ने शादी में अपने डांस से फैंस और वहां मौजूद गेस्ट का ध्यान खींचा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
जमकर झूमे एमएस धोनी
क्रिकेट के मैदान पर अपने लंबे लंबे छ्क्कों से फैंस को रोमांचित करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अनंत अंबानी की शादी में खास मेहमान के रुप में पहुंचे थे. बारात के समय धोनी ने सबको चौंकाया. क्रिकेट में गेंदबाजों को नचाने वाले धोनी अनंत की शादी में जमकर नाचे. उन्हें डांस करता देख उनके बगल मौजूद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी खुद को नहीं रोक सके और वे भी डांस करते नजर आए. धोनी और किशन की डांस वीडियो खूब वायरल हो रही है.
MS Dhoni dancing with Ishant Kishan. 😄❤️pic.twitter.com/neWObVSX9b
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 13, 2024
यह भी पढ़ें- Anant Ambani Wedding: रोहित और विराट के अलावा ये 5 बड़े क्रिकेटर अनंत अंबानी की शादी में नहीं पहुंचे
ये क्रिकेटर नहीं बने शादी का हिस्सा
एक तरफ अनंत अंबानी की शादी में देश दुनिया की राजनीति, सिनेमा, व्यापार और खेल जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं तो वहीं भारत के कई बड़े क्रिकेटर इस शादी में नहीं पहुंचे. जिन क्रिकेटरों को शादी में नहीा देखा गया उनमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा , विराट कोहली, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है. रोहित शर्मा , विराट कोहली, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली फिलहाल लंदन में मौजूद हैं और विबंलडन का आनंद ले रहे हैं वहीं युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना भी इंग्लैंड में हैं और वर्ल्ड चैंपियशिप ऑफ लीजेंंड्स में हिस्सा ले रहे हैं. वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ की अनुस्थिति का कारण पता नहीं चल सका है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : Sports Desk