Anant Ambani Pre Wedding : भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन के बेटे अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. उनके प्री वेडिंग शूट में तमाम बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करने वाली हैं. क्रिकेट जगत से भी दिग्गज खिलाड़ी इस फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी के साथ वहां पहुंचे हैं. उनके अलावा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, क्रुणाल पांड्या, ब्रावो और राशिद खान जैसे कई बड़े खिलाड़ी फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच रहे हैं.
साक्षी संग जामनगर पहुंचे धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंच चुके हैं. वहां से उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पत्नी साक्षी के साथ फोटोज क्लिक कराते नजर आ रहे हैं. ज्यादातर क्रिकेटर्स अपनी वाइफ के साथ ही पहुंचे हैं. सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविका शेट्टी के साथ पहुंचे हैं. तो तेज गेंदबाज जहीर खान वाइफ सागरिका घाटके के संग पहुंचे हैं.
#msdhoni Reached #anantambaniwedding pic.twitter.com/YfVcqEDnY5
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) March 1, 2024
— Sonam Gupta (@SonamGupta007) March 1, 2024
#ZaheerKhan with his wife for #AnantAmbani and #RadhikaMerchant's pre-wedding festivities💥💥...!! pic.twitter.com/vL4EAbqx9z
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) March 1, 2024
#DJBravo #Jamnagar for #AnantAmbani and #RadhikaMerchant's pre-wedding festivities💥💥...!! pic.twitter.com/gAPQukyez3
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) March 1, 2024
#Suryakumar and #RashidKhan head to #Jamnagar for #AnantAmbani and #RadhikaMerchant's pre-wedding festivities💥💥...!! pic.twitter.com/yjLHg1YRWh
— Mohammad Wahid 🇮🇳 (@wahidlucknavi) March 1, 2024
वहीं, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, सूर्यकुमार यादव जैसे कई क्रिकेटर्स जामनगर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सचिन तेंदुलकर पहले ही पहुंच चुके हैं.
जामनगर में क्या-क्या होगा?
मीडिया ने कार्यक्रम की डीटेल शेयर किया जो मेहमानों को सौंपा गया था. शुक्रवार शाम को, मेहमान 'इवनिंग इन एवरलैंड-थीम वाली' कॉकटेल पार्टी में शामिल होंगे. अगले दिन, उन्हें रिलायंस एनिमल रेस्क्यू सेंटर टूर के लिए ले जाया जाएगा, जिसके लिए उन्हें खासतौर पर 'कंफर्टेबल शूट' पहनने के लिए कहा गया है. उस शाम, जोड़े द्वारा आयोजित 'मेला रॉग' पार्टी के लिए मेहमान 'देसी रोमांस शैली' में कपड़े पहनेंगे. तीसरे दिन, मेहमानों को 'टस्कर ट्रेल' पर ले जाया जाएगा, जिसके लिए उनसे 'कैज़ुअल ठाठ' वाले कपड़े पहनने के लिए कहा गया है.लास्ट इवेंट एक पारंपरिक 'सिग्नेचर' फंक्शन है, जिसके लिए मेहमान शेरवानी और लहंगा पहनेंगे. यह समारोह जामनगर टाउनशिप मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau