Advertisment

MS Dhoni's record : धोनी के नाम है अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते क्रिकेटर

MS Dhoni : एमएस धोनी सचिन तेंदुलकर के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत के लिए 350 वनडे मुकाबले खेले हैं.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
MS Dhoni के नाम दर्ज है एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

MS Dhoni के नाम दर्ज है एक अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

MS Dhoni's Record: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाया है. उनके फैंस दुनियाभर में हैं. धोनी ने  अपने क्रिकेट करियर में कभी बल्लेबाज और विकेटकीपर तो कभी एक कप्तान के तौर पर कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. आज हम इस आर्टिकल में उनके एक बेस्ट रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जिसके आसपास कोई और खिलाड़ी नहीं है. धोनी ने अपने करियर में कुल 350 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में धोनी कुल 84 बार नाबाद लौटे हैं. Dhoni इस मामले में टॉप पर हैं. 

Advertisment

धोनी का बेस्ट रिकॉर्ड

वहीं धोनी 50 बार रनों का पीछा करते हुए नाबाद लौटे हैं. धोने के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शॉन पोलाक इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वह अपने क्रिकेट करियर में कुल 303 वनडे मैच खेले हैं जिसमें वह 72 बार नाबाद रहे हैं. वहीं पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज चामिंडा वास इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. चमिंडा वास अपने क्रिकेट करियर के 322 वनडे मैचों में कुल 72 बार नॉटआउट रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI : 12 जुलाई से खेला जाएगा पहला टेस्ट, रोहित इन 2 खिलाड़ियों को दे सकते हैं डेब्यू का मौका

Advertisment

इसके अलावा MS Dhoni भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. तेंदुलकर ने कुल 463 वनडे मैच खेले हैं.  इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. 

ऐसा रहा धोनी का इंटरनेशनल करियर 

धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 90 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं. उनका हाई स्कोर 224 रनों का रहा है. 

Advertisment

इसके अलावा धोनी ने 350 वनडे और 98 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 50.57 की औसत से और 10 शतक और 73 अर्धशतक की मदद से 10773 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 183 रन रहा है. 

यह भी पढ़ें: 6 घंटे लगातार बैटिंग की तब बना धोनी का बेस्ट स्कोर, यहां देखें सर्वश्रेष्ठ पारियां

वहीं 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में Dhoni ने 37.60 की औसत और 126.13 के स्ट्राइक रेट से कुल 1617 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 जड़े हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 56 रनों का रहा है. 

Advertisment

Dhoni fastest stumping mahendra-singh-dhoni MS Dhoni Dhoni Net Worth dhoni birthday World records of stumping MS Dhoni ipl career MS Dhoni career dhoni cast ms dhoni best records ms dhon dhoni best records mahendra singh dhoni net worth Dhoni world record
Advertisment
Advertisment