MS Dhoni Net Worth: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर दुनियाभर से माही के फैंस उनके लिए बर्थडे विशेज भेज रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स, बॉलीवुड स्टार्स सहित तमाम फैंस उनके लिए पोस्ट कर रहे हैं. धोनी ने अपनी मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल किया, जिसका आज करोड़ों युवा सपना देखते हैं. उनके पास हर वो लग्जरी है, जिसके बारे में आप सोचते होंगे. लेकिन, फिर भी उनका डाउन टू अर्थ होना उन्हें और भी ज्यादा खास बनाता है. उन्हें रिटायरमेंट लिए कई साल हो चुके हैं, लेकिन वह भारत के सबसे अमीर शख्सियत में से एक हैं. आइए उनके बर्थडे के खास मौके पर आपको नेट वर्थ के बारे में बताते हैं...
चेन्नई सुपर किंग्स से मिलते हैं 12 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को फ्रेंचाइजी सालाना सैलरी के रूप में 12 लाख रुपये देती है. आपको बता दें, 2008 में जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है, तभी से धोनी ने CSK की कमान संभाली. हालांकि, पिछले सीजन उन्होंने कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है. माना जा रहा है कि माही जल्द ही आईपीएल से संन्यास ले सकते हैं. लेकिन, अब तक उनकी तरफ से संन्यास पर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
एंडॉर्समेंट से खूब कमाते हैं धोनी
एमएस धोनी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिए काफी वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग देखने ही बनती है. लाखों फैंस उनकी एक झलक के लिए घंटों इंतजार करने को तैयार रहते हैं. ऐसे में माही ब्रांड एंडॉर्समेंट्स के लिए अच्छा विकल्प हैं. इसी का नतीजा है कि जब आप टीवी देखते हैं और ब्रेक आता है, तो थोड़ी-थोड़ी देर में माही किसी ना किसी प्रोडक्ट को एंडॉर्स करते दिख जाते हैं. जी हां, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी ब्रांड एंडॉर्समेंट के जरिए करोड़ों-अरबों की कमाई करते हैं.
कितनी है धोनी की नेट वर्थ?
भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी देश के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार हैं. साल 2024 तक, धोनी की कुल संपत्ति 1040 करोड़ रुपये (127 मिलियन डॉलर है). सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ 1250 करोड़ रुपये से अधिक है. दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जिनकी नेट वर्थ 1050 करोड़ रुपये से पार जा चुकी है. वहीं, भारत के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर एमएस धोनी हैं, जिनकी नेट वर्थ 1040 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें : विंबलडन जीतने वाले 1 खिलाड़ी को मिलती है इतनी ज्यादा प्राइज मनी, जितनी ICC पूरी टीम को भी नहीं दे पाई
Source : Sports Desk