Advertisment

MS Dhoni Net Worth : सैकड़ों तरीकों से करते हैं कमाई, टोटल इनकम उड़ा देगी आपकी नींद

MS Dhoni Net Worth : महेंद्र सिंह धोनी की कमाई के बारे में कितना जानते हैं आप, यकीन मानिए उनकी कमाई के जरिए जानकर चौक जाएंगे...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
ms dhoni net worth

ms dhoni net worth( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

MS Dhoni Net Worth : पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, मगर उनकी फैन फॉलोइंग वक्त के साथ बढ़ ही रही है. क्रिकेट के मैदान पर तो माही का जलवा रहा ही है, मगर क्या आप जानते हैं कमाई के मामले में भी माही का कोई सानी नहीं है. आइए इस आर्टिकल में हम आपको एमएस की नेट वर्थ के बारे में जानते हैं, साथ ही आपको बताते हैं की माही किन किन जरियों से करते हैं कमाई...

CSK से मिलते हैं 12 करोड़

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

MS Dhoni 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने 5 बार फ्रेंचाइजी को खिताबी जीत दिलाई है. मौजूदा समय में यदि CSK से मिलने वाली सैलरी की बात करें, तो माही को 12 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रूप में मिलते हैं. जी हां, इसका मतलब है की उन्हें एक मैच के लगभग 85 लाख रुपये मिलते हैं. 

इन ब्रैंड्स के एंबेजडर हैं माही

माही कई बड़ी ब्रांड के ब्रैंड एंबेजडर हैं.  इनमें Viacom 18, Dhoni is the brand ambassador of big giants like Spartan Sports, Boost, Amity University, Reebok, Gulf Oil, McDowell’s Soda, Big Bazaar, Exide Batteries, TVS Motors, Sony Bravia, Lays Wafers, Lafarge Customer Service के नाम शामिल हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो जब धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव थे, तब वे हर डील के 9-12 करोड़ रुपये चार्ज करते थे. वहीं अब, वह 4-6 करोड़ रुपये लिया करते हैं. 

ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

माही केब्रैंड्स एंडॉर्समेंट

मौजूदा समय में एमएस धोनी की एंडॉर्समेंट की लिस्ट काफी लंबी है. वह 36 ब्रांड्स को एंडॉर्स कर रहे हैं. माही Oreo, Orient, Sonata, India Cements, Dream11, Lava, Spartan Sports, Reebok, Cello, Siyarams, Sound Logic, Indigo Paints, Exide, Mastercard India, Sumadhura, Gulf Oil India, Snickers India, Netmeds.com, Revital H, Unacademy, Winzo, WardWiz आदि ब्रांड्स को माही एंडॉर्स कर रहे हैं. 

MS Dhoni Net Worth

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sakshi Singh (@sakshisingh_r)

MS Dhoni भारत के ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में टॉप-3 में शुमार हैं. उनकी ब्रैंड वैल्यू मौजूदा समय में 80.3 मिलियन डॉलर के करीब है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन करेंसी में देखें तो माही की नेट वर्थ 1040 करोड़ रुपये के करीब है. 

ये भी पढ़ें : MS Dhoni के ये 5 IPL रिकॉर्ड, हमेशा-हमेशा रहेंगे उन्हीं के नाम

इनवेस्टमेंट

रिपोर्ट्स की मानें, तो रीति स्पोर्ट्स के नाम से माही की एक मैनेजमेंट कंपनी में पार्टनरशिप है, जो दुनियाभर के कई दिग्गजों को मैनेज करती है. Seven नाम से उनका अपना फिटनेस, लाइफस्टाइल क्लोदिंग ब्रांड है. फिनटेक स्टार्टअप खाताबुक, प्री-ओन कार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Cars24, Shaka Harry और ड्रोन सर्विसेज स्टार्टअप गरूड़ एयरोस्पेस में माही ने करोड़ों की इनवेस्टमेंट की है.

बता दें, माही इंडियन सुपर लीग के चेन्नईयिन AFC में फुटबॉल टीम के मालिक हैं. साथ ही वह हॉकी टीम रांची रेज के को-ओनर भी हैं. धोनी ने बेंगलुरु में एक स्कूल की शुरुआत की, जिसका नाम 'एम एस धोनी ग्लोबल स्कूल इंग्लिश मीडियम' है. ड्रोन कंपनी और फूड कंपनी में MS की पार्टनरशिप है. रांची में एक होटल भी है, जिसके मालिक माही हैं और उसका नाम माही रेसीडेंसी है.

धोनी के घर की कीमत

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sakshi Singh (@sakshisingh_r)

करोड़ों की कमाई करने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) के पास रांची और देहरादून में लग्जरी घर हैं. वह बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ रांची वाले फार्महाउस में रहते हैं, जिसका नाम कैलाशपति है. इस फार्महाउस का नाम कैलाशपति है और रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 6 करोड़ के करीब है. इसके अलावा धोनी का मुंबई में और देहरादून में लग्जरी बंगला है, जिसे उन्होंने व2011 में लगभग 17.8 करोड़ रुपये में खरीदा था.

Source : Sports Desk

mahendra-singh-dhoni महेंद्र सिंह धोनी mahendra singh dhoni daughter mahendra singh dhoni age Dhoni Net Worth mahendra singh dhoni net worth mahendra singh dhoni cast mahendra singh dhoni spouse महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति धोनी नेट वर्थ धोनी ब्रैंड व
Advertisment
Advertisment
Advertisment