धोनी ने इस साल अलग तरीके से आईपीएल की तैयारी की थी : सुरेश रैना

धोनी ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है और ऐसा माना जा रहा था कि वह इस बार आईपीएल में नजर आएंगे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
suresh raina

रैना और धोनी( Photo Credit : https://twitter.com/ChennaiIPL)

Advertisment

भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने बताया कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक अलग तरीके से तैयारी की थी. कोरोनावायरस महामारी के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित है. रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं, जिसके धोनी कप्तान हैं. रैना और धोनी ने तीन मार्च से ही आईपीएल-13 की तैयारी शुरू कर दी थी, जिसका आयोजन 29 मार्च से होना था.

ये भी पढ़ें- घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आगे आए मोहम्मद शमी, बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए की तारीफ

रैना ने क्रिकेट कनेक्टेड कार्यक्रम में कहा, "पहले कुछ उन्होंने इसे हल्के में लिया और उन्होंने केवल जिम पर ही अपना ध्यान लगाए रखा. लेकिन वह काफी अच्छा शॉट खेल रहे थे और उनकी फिटनेस भी बहुत अच्छी थी. वह थक भी नहीं रहे थे. इस समय उनकी तैयारी काफी अलग थी. राष्ट्रीय टीम में मैं उनके साथ कई वर्षो तक खेला हूं. वह आईपीएल के लिए तैयार हो रहे थे. लेकिन इस बार समय अलग थी, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैच जल्द से जल्द शुरू हो."

ये भी पढ़ें- इस देश का फुटबॉल खिलाड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित, 14 दिनों के लिए रहेगा आइसोलेट

धोनी ने पिछले साल हुए विश्व कप के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है और ऐसा माना जा रहा था कि वह इस बार आईपीएल में नजर आएंगे. उन्होंने कहा, " जब कोई कड़ी मेहनत करता है, तो प्रार्थनाएं और आशीर्वाद उन्हें अपना रास्ता दिखा देता है. सबसे अच्छी बात थी, (अंबाती) रायडू, मैं, माही भाई और मुरली (विजय) एक ग्रुप में बल्लेबाजी कर रहे थे. माही भाई जब चेन्नई में रहते हैं तो वह लगभग दो चार घंटे तक बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन इस बार वह न केवल बल्लेबाजी कर रहे थे बल्कि वह सुबह सुबह जिम भी कर रहे थे. उसके बाद शाम को तीन घंटे तक बल्लेबाजी करते थे."

Source : IANS

MS Dhoni Cricket News ipl ipl-2020 ipl-13 indian premier league suresh raina
Advertisment
Advertisment
Advertisment