15 अगस्त को जैसे टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान धोनी (MSD) ने संन्यास का ऐलान किया तो लाखों लोगों के दिल टूट गए. धोनी के संन्यास के बाद उन्हें तमाम बड़ी हस्तियों ने अपनी नई पारी और भारतीय क्रिकेट (BCCI) में दिए गए योगदान के लिए बधाई दी. अब मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायक और प्रदेश के पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि महेंद्र सिंह धोनी को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए. बता दें कि खेल में सिर्फ अभी तक महान सचिन तेंदुलकर को ही भारत रत्न से नवाजा गया है. साल 2014 में संन्साय के बाद सचिन को पुरस्कार दिया गया था.
ये भी पढें: धोनी के बाद अब कौन संभालेगा विकेट के पीछे जिम्मेदारी?
शर्मा ने धोनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के एक दिन बाद ये मांग की है. पीसी शर्मा ने ट्वीट पर कहा कि भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में विजेता के रूप में स्थापित करने वाले ‘देश के रत्न’ महेंद्र सिंह धोनी को भारत-रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये.
भारतीय क्रिकेट को पूरी दुनिया में विजेता के रूप में स्थापित करने वाले "देश के रत्न" महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत-रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिये। @msdhoni @PMOIndia #pcsharmainc #MSDhoni
— P C Sharma (@pcsharmainc) August 16, 2020
ये पहला मौका नहीं है कि देश के किसी मंत्री धोनी के लिए मांग की है, इससे पहले भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा था कि एमएस धोनी क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, लेकिन किसी और चीज से नहीं. उनमें शानदार प्रतिभा है और शानदार नेतृत्व भी करते हैं. उन्होंने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे कहा था धोनी को अगला यानी साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए.
M. S. Dhoni is retiring from Cricket but not from anything else. His talent-to be able to fight against odds and his inspiring leadership of a team that he has demonstrated in cricket is needed in public life. He should fight in LS General Elections in 2024.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 16, 2020
आपको बता दें कि एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद दुनिया भर के क्रिकेटर और राजनीतिक क्षेत्र की दिग्गज हस्तियां उनके क्रिकेट करियर को याद कर रही हैं इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीसीसीआई से एमएस धोनी के लिए फेवरवेल मैच रांची में आयोजित करने की अपील की है. जिसके बाद आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस तरह की किसी भी संभावना से इन्कार कर दिया था. राजीव शुक्ला ने कहा है कि एमएस धोनी ने बीसीसीआई से उनके लिए कोई भी विदाई मैच कराने की इच्छा जाहिर नहीं की है, इसलिए किसी भी फेयरवेल मैच का कोई सवाल ही नहीं उठता है
Dhoni never expressed any will to BCCI for a farewell match for him. Since he never raised it, there's no question of any such match: Former IPL Chairman Rajiv Shukla on Jharkhand CM suggesting a farewell match for M S Dhoni, who announced retirement from international cricket pic.twitter.com/IVoXqgUWBM
— ANI (@ANI) August 16, 2020
धोनी का शानदार अंतर्राष्ट्रीय करियर रहा है. धोनी दुनिया के एकमात्र कप्तान हैं, जिन्होंने तीनों आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. धोनी ने 2007 में टी 20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती है. 39 साल के धोनी ने 15 अगस्त की शाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था.
ये भी पढ़ें: धोनी के संन्यास के बाद रोहित शर्मा करेंगे खास मुलाकात, तारीख आई सामने
धोनी ने 90 टेस्ट में 4876 रन बनाने के अलावा 256 कैच लपके और 38 स्टंपिंग की जबकि 350 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 10,773 रन बनाने के अलावा 321 कैच लपके और 123 स्टंपिंग की. धोनी 2006 से 2010 के बीच 656 दिन तक आईसीसी पुरुष वनडे रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज रहे. उन्होंने 2008 और 2009 में आईसीसी का साल का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना गया था. धोनी 2006, 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम और 2009, 2010, 2012 और 2013 में आईसीसी की साल की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे. उन्हें 2011 में आईसीसी का स्प्रिट ऑफ क्रिकेट पुरस्कार भी मिला.
(इनपुट एजेंसी)
Source : Sports Desk