धोनी के संन्‍यास के बाद पाकिस्‍तानी फैन ने लिया बड़ा फैसला

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी के फैंस अगर आप सोचते हैं कि केवल भारत में ही है तो आप गलत हैं. महेंद्र सिंह धोनी के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. यहां तक कि पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान में भी.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
india pakistan

भारत बनाम पाकिस्‍तान ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के फैंस अगर आप सोचते हैं कि केवल भारत में ही है तो आप गलत हैं. महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) के फैंस पूरी दुनिया में फैले हुए हैं. यहां तक कि पड़ोसी मुल्‍क पाकिस्‍तान (Pakistan) में भी, जिससे हमारे रिश्‍ते कभी भी ठीक नहीं रहे. धोनी के संन्‍यास के ऐलान के बाद भारतीय फैंस के तो दिल बैठे ही हैं, वहीं पाकिस्‍तान फैंस भी कम निराश और दुखी नहीं हैं. यहां तक कि धोनी क संन्‍यास के बाद एक पाकिस्‍तानी फैन ने तो आगे के लिए एक बड़ा फैसला भी ले लिया. 

यह भी पढ़ें ः भारत-पाकिस्तान का टेस्ट क्रिकेट न खेलना शर्मनाक, किसने कही ये बात

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर बोजाई (Bashir Bojai) ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) की प्रतियोगिताओं में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए नहीं जाने का फैसला किया है. चाचा शिकागो के नाम से मशहूर बशीर के लिए दुनिया भर में इन चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों को खेलते हुए देखने का अब कोई मतलब नहीं है. बशीर को धोनी की हौसलाअफजाई के दौरान पाकिस्तानी समर्थकों की अभद्र टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा. बशीर इसकी जगह अब रांची में धोनी से मिलने की योजना बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें ः MS Dhoni The Untold Story : सुशांत की मौत और धोनी का संन्‍यास

बशीर शिकागो में रेस्टोरेंट चलाते हैं और उन्होंने वहां से पीटीआई से कहा कि धोनी ने संन्यास ले लिया है और मैंने भी. उसके नहीं खेलने के कारण मुझे नहीं लगता कि अब मैं क्रिकेट देखने के लिए दोबारा यात्रा करूंगा. मैं उससे प्यार करता हूं और बदले में उसने मुझे वापस प्यार दिया. उन्होंने कहा कि सभी महान खिलाड़ियों को एक दिन संन्यास लेना होता है लेकिन उसके संन्यास ने मुझे दुखी कर दिया. वह शानदार विदाई का हकदार था लेकिन वह इससे कहीं बढ़कर है.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी के साथ गैरी कर्स्टन युद्ध में भी जाने को तैयार, जानिए मामला

बशीर और धोनी के बीच रिश्ता दोनों देशों के बीच 2011 विश्व कप सेमीफाइनल के बाद और मजबूत हुआ. मोहाली में होने वाले टूर्नामेंट के संभवत: सबसे बड़े मुकाबले के लिए टिकट मिलना आसान नहीं था लेकिन धोनी ने 65 साल के बशीर के लिए टिकट का इंतजाम किया. तीन बार दिल के दौरे का सामना कर चुके और धोनी को देखने के लिए दुनिया भर की यात्रा करने वाले बशीर के लिए अब क्रिकेट पहले जैसा नहीं रहा. अब वह स्टेडियम में मैच नहीं देखेंगे तो उनका अगला पड़ाव रांची है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बाद मैं रांची में उसके घर जाऊंगा. उसे भविष्य की शुभकामनाएं देने के लिए मैं कम से कम इतना तो कर सकता हूं. मैं राम बाबू (मोहाली का एक अन्य सुपर फैन) को भी आने को कहूंगा.
बशीर की पत्नी भारत के हैदराबाद की रहने वाली हैं और वह जनवरी में ही वहां गए थे. उन्होंने कहा कि मैं धोनी को देखने के लिए आईपीएल में जाना चाहता था लेकिन यात्रा पाबंदियां हैं और मेरे हृदय की हालत को देखते हुए ऐसर करना सुरक्षित नहीं होगा. बशीर ने कहा कि धोनी के साथ उनके रिश्ते को जो चीज मजबूत बनानी है वह यह है कि टूर्नामेंटों के दौरान वे कभी अधिक बात नहीं करते लेकिन भारतीय दिग्गज उनके कहने से पहले ही उनकी मदद के लिए तैयार रहता है. उन्होंने कहा कि कुछ मौकों पर मुझे उसके साथ बात करने का कुछ मौका मिला लेकिन 2019 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में हम अधिक बात नहीं कर पाए. लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने मेरे लिए टिकट का इंतजाम किया.

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी जब तक चाहें CSK से खेलें, जानिए किसने कही ये बात

बशीर ने बताया कि 2018 एशिया कप के दौरान वह मुझे अपने कमरे में ले गए और मुझे अपनी जर्सी दी. यह विशेष था, उन दो बार की तरह जब उसने मुझे अपना बल्ला दिया था. धोनी से जुड़े सबसे यादगार पल के बारे में पूछने पर बशीर ने बताया कि 2015 विश्व कप की इस घटना को मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं सिडनी में मैच देखने के लिए पहुंचा था और धूप में बैठा था, काफी अधिक गर्मी थी. उन्होंने कहा, तभी अचानक सुरेश रैना आया और मुझे सनग्लास दिए. उसने कहा कि यह धोनी भाई ने दिए हैं, मैंने नहीं. मैं उसे देखकर मुस्कुरा दिया. धोनी के प्रति प्यार के कारण बशीर खुले दिल से भारत की हौसलाअफजाई करते हैं और इसके लिए उन्हें कभी कभी पाकिस्तान प्रशंसकों की अभद्रता का भी सामना करना पड़ता है. उन्होंने बताया कि एक बार बर्मिंघम में पाकिस्तानी प्रशंसकों ने मुझ पर काफी अपमानजनक टिप्पणियां की और मुझे गद्दार तक कहा. मुझे इन चीजों की अनदेखी करनी होती है. मैं दोनों देशों से प्यार करता हूं और वैसे भी मानवता पहले आती है.

Source : Bhasha/News Nation Bureau

India vs Pakistan भारत बनाम पाकिस्‍तान MS Dhoni MS Dhoni Fans IndVPak एमएस धोनी ने लिया संन्यास
Advertisment
Advertisment
Advertisment