धोनी के बाद अब कौन संभालेगा विकेट के पीछे जिम्मेदारी?

एमएस धोनी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. धोनी ने अपने लंबे करियर पर ब्रेक लगा दिया और युवाओं के लिए सभी दरवाजें खोल दिए. हालांकि धोनी के जाने के अब कौन संभालेगा जिम्मेदारी

author-image
Ankit Pramod
एडिट
New Update
Ms Dhoni

एम एस धोनी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

एमएस धोनी (Ms Dhoni) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. धोनी ने अपने लंबे करियर पर ब्रेक लगा दिया और युवाओं के लिए सभी दरवाजें खोल दिए. हालांकि धोनी के जाने के बाद सवाल ये सामने आता है कि अब कौन विकेट के पीछे टीम इंडिया की वनडे में बागडोर संभालेगा. पछले 14 सालों से धोनी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए विकेटकीपिंग का भार अपने कंधों पर संभाला था. टेस्ट से रिटायर होने के बाद कुछ विकेटकीपर्स को मौका दिया गया लेकिन माही जैसा कोई नहीं आया. टेस्ट में टीम इंडिया पिछले 6 साल से एक सेट विकेटकीपर नहीं तलाश पाई. अब वनडे से धोनी के रिटायरमेंट के बाद कौन धोनी की जगह लेगा ये सवाल अब तेजी से चर्चा में आ रहा है.

ये भी पढ़ें: धोनी के संन्यास के बाद रोहित शर्मा करेंगे खास मुलाकात, तारीख आई सामने

अगले तीन साल अब विश्व कप होने वाले हैं, जिसमें 2 टी-20 और एक 50 ओवर्स का वर्ल्ड कप होगा. इसके मद्देनजर विराट कोहली को मजबूत टीम तैयार करनी होगी, जिसमें बेहतरीन मिडिल ऑर्डर के साथ साथ एक अच्छा विकेटकीपर भी हो. टीम इंडिया धोनी के बिना कुछ एक्सपेरिमेंट करती हुई दिखाई दी है. जिसमें बल्लेबाज लोकेश राहुल को उन्होंने विकेटकीपिंग का मौका दिया. रिषभ पंत की खराब फॉर्म के चलते उन्हें विकेट के पीछे की जिम्मेदारियों से मुक्त किया गया. युवा बल्लेबाज संजू सैमसन आज भी अपनी जगह टीम में तलाश रहे हैं. अब धोनी के जाने के बाद इन विकेटकीपर में से किसी एक को टी-20 और वनडे में चुना जा सकता है. चलिए इन तीनों विकेटकीपर के टी-20 और वनडे के प्रदर्शन पर नजर डाल लेते हैं.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के दिन टीम इंडिया से 'आजाद' हुए धोनी, ऐसा था वनडे का शानदार सफर

लोकेश राहुल ने टीम इंडिया के लिए 32 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 47.65 की औसत से 1239 रन ठोके. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक भी आए. टी-20 में 42 मैच खेलने वाले केएल राहुल ने 2 शतक और 11 हाफ सेंचुरी की मदद से 1461 रन बनाए हैं. वनडे में बतौर विकेटकीपर राहुल ने 5 कैच और 2 स्टंप किए हैं. टी-20 में राहुल के 4 शिकार हैं जिसमें तीन कैच और एक स्टंप हैं. रिषभ पंत को टीम इंडिया में दूसरे धोनी के रूप में देखा जाता था लेकिन बल्ले से लगातार फ्लोप और विकेट के पीछे हो रही गलतियों के कारण पंत को कुछ वक्त का आराम दिया गया. पंत ने 16 वनडे में 1 अर्धशतक के साथ 374 रन बनाए हैं जबकि 28 टी-20 में 410 रन अपने खाते में जोड़ पाए. विकेट के पीछे की बात करे पंत ने वनडे में 4 कैच और एक स्टंप किया है. पंत ने 5 कैच और 4 स्टंप के साथ टी-20 में 9 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई है.

यह भी पढ़ें ः संन्यास : सुनील गावस्कर का समय सही, कपिल के लिए मिला-जुला, धोनी....

25 साल के संजू सैमसन को भले ही वनडे क्रिकेट में मौका नहीं मिला हो लेकिन टी-20 के लिए नीली जर्सी पहनी है. बल्ले से संजू का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. संजू ने 4 मुकाबलों में सिर्फ 35 रन बनाए. विकेट के पीछे भी संजू ने सिर्फ एक शिकार अपने नाम किया है. वहीं बात अगर महेंद्र सिंह धोनी की कीपिंग की करें तो माही ने वनडे में 438 और टी-20 में 91 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा है. 350 वनडे में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए. धोनी ने भारत के लिए 98 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1,617 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें ः VIDEO : विराट कोहली को फिर याद आए एमएस धोनी, जानिए क्‍या कहा

माही का अनुभव इन तीनों विकेटकीपर से कई ज्यादा है लेकिन एम एस धोनी के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को एक ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो विकेटकीपिंग के साथ बल्ले से भी दम खम दिखा सके. धोनी को आखिरी बार साल 2019 विश्व कप में देखा गया था. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रन का पारी खेली थी लेकिन टीम को वो फाइनल में नहीं पहुंचा पाए थे. धोनी इस वक्त चेन्नई में आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं और टीम के बाकी खिलाड़ी भी वहीं मौजूद हैं. जहां यूएई जाने से पहले कुछ टेस्ट होंगे और 21 अगस्त को टीम यूएई के लिए उड़ान भरेगी. 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुंबई इंडियस से होने वाला है. खैर, अब देखना होगा कि टीम इंडिया की विकेट के पीछ से कमांड लंबे वक्त के लिए कौन संभालता है.

Source : Sports Desk

टीम इंडिया ms-dhoni-retirement बीसीसीआई एमएस धोनी Team India Captain Virat Kohli
Advertisment
Advertisment
Advertisment