MS Dhoni: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2024 के बाद आराम कर रहे हैं. रेस्ट के लिए हम बड़े सेलेब्रिटी लोगों को अक्सर देश के बाहर जाते हुए देखते हैं लेकिन धोनी थोड़े अलग हैं. जून की इस गर्मी में भी वे रांची स्थित अपने फॉर्म हाऊस में मौजूद हैं और परिवार और प्रकृति के साथ अपना समय बिता रहे हैं. धोनी के फॉर्म हाउस में पेड़ पौधों कीजहां कोई कमी नहीं है वहीं उन्होंने पालतु जानवर भी पाले हुए हैं जिसके साथ वे काफी समय गुजारते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डॉग के साथ वायरल हुई वीडियो
सोशल मीडिया पर एमएस धोनी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी कई डॉग के साथ घिरे हुए हैं. वे उनके साथ खेलने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे बाते करने की कोशिश कर रहे हैं. वायरल वीडियो में धोनी इन डॉगस के साथ उतने ही सहज नजर आ रहे हैं जितने टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. बता दें कि धोनी ने अपना पिछला जन्मदिन भी अपने इन्हीं डॉग्स के साथ मनाया था.
MS Dhoni enjoying the time at his farm-house. 👌 pic.twitter.com/muQ5HxbjHD
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 16, 2024
संन्यास के बाद भी लोकप्रियता बरकरार
एमएस धोनी ने भारत के सफलतम कप्तान के रुप में बड़ी सफलता हासिल की थी और उसी के बल पर लोकप्रियता के मामले में उन्होंने भारत के सभी दिग्गजों के पीछे छोड़ दिया था. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से 2020 में संन्यास के बावजूद धोनी की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है. आईपीएल में उन्हें देखने के लिए अभी भी हजारों की भीड़ जुटती है.
आईपीएल से संन्यास कब?
2020 में जब एमएस धोनी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था तब माना गया था कि वे आईपीएल से भी जल्द संन्यास ले लेंगे. लेकिन साल दर साल आईपीएल से उनके संन्यास की खबरें गलत साबित होती रही हैं. आईपीएल 2024 के बाद भी उन्होंने लीग से संन्यास की घोषणा नहीं की है. देखना होगा कि आईपीएल 2025 में वे दिखते हैं या नहीं. बता दें कि सीएसके को 5 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके धोनी ने आईपीएल 2024 से पहले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें- नामीबिया के Nikolaas Davin नहीं बना पाए तेजी से रन, मिली ऐसी सजा की बन गया T20 World Cup में इतिहास
Source : Sports Desk