MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी दुनिया की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक विकेटकीपरों में होती है. उन्होंने भारत के लिए ना जाने कितने ही मैच के परिणाम विकेट के पीछे से ही बदल दिए. लेकिन, अब माही ने एक फनी इंसिडेंट शेयर किया है, जब उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने उनसे स्टंपिंग पर बहस करते हुए ये कह दिया था कि तुमको कुछ नहीं पता है. ये किस्सा खुद धोनी ने फैंस के साथ शेयर किया है.
मैच देखते हुई थी बहस
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी अभी भी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. इस बीच वह कई इवेंट्स में नजर आते हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी वाइफ साक्षी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बता रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं धोनी बताते हैं कि, “घर में बैठके हम एक मैच देख रहे थे. एक वनडे मैच था, साक्षी भी साथ में थीं. वैसे आमतौर पर मैं और साक्षी क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते. बॉलर ने बॉल फेंकी, यह वाइड थी, बल्लेबाज ने स्टेप आउट किया, तो वो स्टंप हो गया. अंपायर आमतौर पर रिव्यू ले लेते हैं कि थर्ड अंपायर डिसाइड करेगा. मेरी वाइफ कहने लगीं, 'आउट नहीं है.' जब तक उसने ये बोला, तब तक बैट्समैन ने चलना शुरू कर दिया था. फिर उसने मुझसे कहा कि, आप बस देखना वो उसे वापस बुला लेंगे. वाइड बॉल में स्टंप हो ही नहीं सकता.”
तुमको कुछ नहीं पता
धोनी ने आगे बताया, “तो, मैंने बोला वाइड में स्टंपिंग होता है, नो बॉल में नहीं होता. नहीं 'तुमको कुछ नहीं पता है'. आप बस इंतजार करें, तीसरा अंपायर उसे वापस बुलाएगा. जब तक ये बात हो रही है वो बेचारा बैट्समैन पहले से ही बाउंड्री लाइन तक पहुंच गया. फिर उन्होंने कहा कि, 'नहीं, नहीं, उन्हें उसे वापस बुलाना होगा. जब फाइनली वो आउट हुआ और अगला बैट्समैन आ गया, तो उसने कहा ‘कुछ गड़बड़ है’.”
धोनी के विकेटकीपिंग रिकॉर्ड्स
भले ही साक्षी ने धोनी को कह दिया हो कि तुमको कुछ नहीं पता... लेकिन, पूरी दुनिया जानती है कि क्रिकेट के बारे में धोनी की नॉलेज कितनी अधिक है. उन्होंने भारत के लिए फाइनल में पहुंचना होगा मुश्किल 90 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 38 स्टंपिंग की. वनडे में 350 मैचों में 123 स्टंपिंग की और 98 t20i मैचों में 34 स्टंपिंग कीं.
ये भी पढ़ें: Mohammed Shami: मोहम्मद शमी आखिर माफी क्यों मांग रहे हैं? जानें पूरा मामला