एमएस धोनी ने लॉकडाउन में शुरू किया ये काम, 10,000 लोग देख रहे हैं

कोरोना वायरस के कारण लगभग पूरी दुनिया इस वक्त लॉकडाउन है. कहीं भी कुछ भी नहीं हो रहा है. यानी सभी अपने अपने घरों में कैद हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
dhoni ians

ms dhoni( Photo Credit : IANS)

Advertisment

कोरोना वायरस (corona virus) के कारण लगभग पूरी दुनिया इस वक्त लॉकडाउन (Lock Down) है. कहीं भी कुछ भी नहीं हो रहा है. यानी सभी अपने अपने घरों में कैद हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से क्रिकेट प्रेमियों की नजरें टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को तलाश रही थीं. लेकिन उनका पता नहीं चल पा रहा था. वे आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन के लिए प्रेक्टिस करने चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे थे, वहां खूब प्रैक्टिस भी की, लेकिन उसके बाद कोरोना का कहर शुरू हो गया और सब कुछ बंद हो गया. चेन्नई सुपरकिंग्स (Channai superkings) का प्रैक्टिस कैंप भी बंद हो गया और धोनी वापस अपने घर आ गए. 

यह भी पढ़ें : अश्विन नहीं तो कौन है दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर, जानिए उसका नाम

अब पता चला है कि चेन्नई के कप्तान और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) कुछ नया काम कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार धोनी अपनी क्रिकेट अकादमी को ट्रेनिंग दे रहे हैं, यह ट्रेनिंग ऑनलाइन हो रही है, क्योंकि कहीं पर क्लासेस या प्रेक्टिस तो हो नहीं रही है. अंग्रेजी अखबार टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 38 साल के एमएस धोनी फेसबुक के माध्यम से पिछले एक सप्ताह से अकादमी के बच्चों को लाइव क्लासेस दे रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी ऑनलाइन सत्र के माध्यम से बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखा रहे हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी कर तो एक ही काम रहे हैं और एक ही तरह से हैं, लेकिन आपको बता दें कि धोनी और अश्विन की अपनी अपनी क्रिकेट अकादमी है, जहां वे अपनी अपनी अकादमियों में ट्रेनिंग दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आस्ट्रेलियाई गेंदबाज की IPL बल्लेबाजों की लिस्ट से एमएस धोनी और विराट कोहली लापता

रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑनलाइन क्लासेस लोगों को काफी हद तक रिझा रही हैं. एमएस धोनी की अकादमी के कोच सत्रजीत लाहिरी का कहना है कि एक वीडियो सेशन को तकरीबन 10,000 लोग देख रहे हैं. सत्रजीत लाहिरी ने कहा कि वह क्रिकेटर एप का उपयोग करते हैं जहां वह डेमो ड्रिल्स भी करते हैं. उन्होंने कहा, बच्चों को अपने वीडियो भी अपलोड करने होते हैं ताकि उन पर नजर रखी जा सके और फीडबैक दिया जा सके. बल्लेबाजों को दीवार पर बॉल मारकर उसे हल्के हाथों से खेलने का वीडियो अपलोड करना होता है जबकि गेंदबाज को अपने एक्शन का.

यह भी पढ़ें : माइकल क्लार्क ने किया खुलासा, इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करना था मुश्किल

आपको बता दें कि एमएस धोनी ने पिछले लंबे अर्से से क्रिकेट नहीं खेला है. उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच विश्व कप 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जो सेमीफाइनल मैच था, उमसें भारत को हार मिली थी. उसके बाद से धोनी अभी तक मैदान नहीं उतरे हैं. उम्मीद जताई जा रही थी कि 29 मार्च से आईपीएल होगा और उसमें धोनी एक बार फिर मैदान में बल्लेबाजी ही नहीं,बल्कि कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे, लेकिन कोरोना वायरस के कारण उसे भी टाल दिया गया है. इस वक्त तो लॉकडाउन है तो 15 अप्रैल तक चलेगा, लेकिन इस वक्त जो हालात हैं, उसे देखते हुए नहीं लगता कि 21 दिन का लॉकडाउन अभी खुलेगा, अगर लॉकडाउन नहीं खुलेगा तो फिर आईपीएल कैसे होगा. ऐसे में अप्रैल में भी आईपीएल होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है.

(Input Ians)

Source : News Nation Bureau

MS Dhoni Lockdown News Corona Virus Lock down
Advertisment
Advertisment
Advertisment