Advertisment

MS Dhoni : जिसपर फिदा हैं फैंस, उसी से परेशान हैं धोनी, खुद बताया पूरा मामला

MS Dhoni On His Hairstyle : महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. करोड़ों फैंस उनकी एक झलक के लिए तरसते हैं. इस बीच माही ने अपनी हेयरस्टाइल के बारे में कुछ ऐसा कहा है, जो खूब वायरल हो रहा है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
MS Dhoni On His Hairstyle

MS Dhoni On His Hairstyle( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

MS Dhoni On His Hairstyle : पूर्व भारतीय दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने बालों के साथ एक्सपैरिमेंट करते देखा होगा. कभी वह लंबे बाल रखते थे, तो कभी बिलकुल छोटे-छोटे बालों में नजर आए. लेकिन इस लुक ने मानो माही को एक नया लुक दिया है. इतना ही नहीं ये लुक फैंस को भी काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. लेकिन, खुद एमएस धोनी ने एक प्रोग्राम के दौरान अपनी इस हेयरस्टाइल को लेकर दिल की बात बताई है. आइए आपको भी बताते हैं कब तक रखने वाले हैं वह ये हेयरस्टाइल...

अपनी हेयरस्टाइल को लेकर क्या बोले MS Dhoni?

महेंद्र सिंह धोनी की हेयरस्टाइल्स अक्सर कुछ अलग ही होती हैं. लेकिन, इन दिनों उनकी लेटेस्ट हेयरस्टाइल ने फैंस का काफी ध्यान खींचा है. अब एक इवेंट के दौरान अपनी हेयरस्टाइल को लेकर माही ने कहा, 'पहले जब मैं ऐड शूट के लिए जाता था, तो मैं आसानी से 20 मिनट में तैयार हो जाता था. बाल और मेकअप सब कुछ. लेकिन, अब इसमें 1 घंटा, 5 मिनट से 1 घंटा, 10 मिनट लगते हैं. यह थोड़ा उबाऊ है, बस उस कुर्सी पर बैठकर इंतजार करना, लेकिन मेरे सभी फैंस ने मेरी हेयरस्टाइल की काफी तारीफ की है. इसलिए, मैं इसे कुछ समय तक बनाए रखने की कोशिश करूंगा. मैं आपसे सहमत हूं, लेकिन इसे बनाए रखना बहुत मुश्किल काम है. मैं इसे बनाए रखने की कोशिश करूंगा, लेकिन हो सकता है कि एक दिन मैं इसे काटने का फैसला कर लूं.'

ये भी पढ़ें : Virat Kohli : RCB से सालाना 15 करोड़ लेने वाले विराट कोहली की पहली IPL सैलरी जानते हैं आप?

IPL 2024 में खेलते दिखेंगे माही

एमएस धोनी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. हाल ही में सीएसके के CEO काशी विश्वनाथन ने बताया था कि जनवरी में एमएस अपकमिंग सीजन के लिए ट्रेनिंग शुरू करेंगे. आपको बता दें, धोनी ने 250 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 135.92 की स्ट्राइक रेट और 38.79 के औसत से 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 अर्धशतक निकले हैं. उनकी कप्तानी में सीएसके 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी है और अब अपकमिंग सीजन में फ्रेंचाइजी 6वीं ट्रॉफी जीतने की दावेदारी पेश करने उतरेगी.

ये भी पढ़ें : Mitchell starc : तो 7 सालों से इस वजह से IPL नहीं खेल रहे थे मिचेल स्टार्क, खुद किया खुलासा

Source : Sports Desk

MS Dhoni ipl-news-in-hindi mahendra-singh-dhoni एमएस धोनी महेंद्र सिंह धोनी MS Dhoni Hairstyle ms dhoni new hairstyle धोनी हेयरस्टाइल
Advertisment
Advertisment
Advertisment