टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान एमएस धोनी का आज जन्मदिन है. वैसे तो आपने आज धोनी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा और सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एमएस धोनी के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद आपको पता न हो. धोनी का वैसे तो दुनिया का नंबर पर फिनिशर माना जाता है और धोनी ने ज्यादातर नंबर सात पर ही बल्लेबाजी की है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पांच अलग अलग स्थानों पर बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोके हैं. हालांकि उनके जीवन की सबसे बड़ी पारी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए आई है, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की धुआंधार पारी खेली थी.
महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए वन डे में तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर भी बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाए हैं. यह अपने आप में ऐसा रिकार्ड जो अभी तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया है. हालांकि नंबर तीन ही नहीं, धोनी को कुछ बार तो ओपनिंग की जिम्मेदारी भी दी गई थी, जिसे उन्होंने बाखूब निभाया, लेकिन वे इसमें शतक नहीं लगा पाए. बतौर ओपनर उनकी सबसे बड़ी पारी 96 रन की थी, जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली थी. यानी मात्र चार रन से धोनी यहां शतक लगाने से चूक गए. अगर धोनी उस मैच में शतक लगा देते तो धोनी छह अलग अलग नंबरों पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए होते.
तीसरा नंबर- 183* रन
चौथा नंबर- 109* रन
पांचवां नंबर- 134 रन
छठा नंबर- 139* रन
सातवां नंबर- 139* रन
वनडे
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2004 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. धोनी ने 23 दिसंबर, 2004 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी. धोनी ने अपना आखिरी वनडे मैच विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इस मैच में कीवियों के हाथों मिली हार के बाद से ही धोनी अभी तक क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखाई दिए हैं. धोनी अपने वनडे करियर में 350 मैचों की 297 पारियों में 50.57 की औसत से 10,773 रन बनाए हैं. वनडे में धोनी के नाम 10 शतक और 73 अर्धशतक हैं. क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार फिनिशर्स में से एक धोनी का वनडे में सर्वाधिक स्कोर नॉटआउट 183 रन हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 321 कैच लपकने के साथ ही 123 स्टंप भी किए हैं.
टेस्ट
महेंद्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. माही 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं. टेस्ट में धोनी ने 6 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े हैं. टेस्ट में धोनी का सर्वाधिक स्कोर 224 रन है. क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप में धोनी ने 256 कैच और 38 स्टंप किए हैं. धोनी ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. जिसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
टी20
महेंद्र सिंह धोनी ने 1 दिसंबर, 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 करियर की शुरुआत की थी और साल 2007 में खेले गए टी20 विश्व कप के लिए उन्हें टीम इंडिया का कप्तान भी चुन लिया गया था. क्रिकेट इतिहास का पहला टी20 विश्व कप भारत ने ही धोनी की कप्तानी में जीता था. अपने टी20 करियर में धोनी 98 मैचों की 85 पारियों में 37.60 की औसत और 126.13 की स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में धोनी ने सिर्फ 2 अर्धशतक जड़े हैं. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 56 रन है. माही ने टी20 क्रिकेट में 57 कैच और 34 स्टंप किए हैं. उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 27 फरवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
Source : Sports Desk