MS Dhoni Fitness Update : महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं बार चैंपियन बनाया. पूरे सीजन घुटने की चोट से परेशान रहने के बावजूद एमएस ने टीम का साथ नहीं छोड़ा और हर मैच में मैदान पर उतरे. हालांकि, टूर्नामेंट के खत्म होने के तुरंत बाद ही उन्होंने सर्जरी करा ली. अब पत्नी साक्षी धोनी ने MS Dhoni की इंजरी पर अपडेट देते हुए बताया है कि, वह रिकवर हो रहे हैं और रिहैब में हैं...
रिहैब में हैं MS Dhoni
IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हुई इंजरी से एमएस धोनी काफी परेशान थे. लगभग 2 महीने तक दर्द में रहते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाया और फिर सर्जरी कराई. हालांकि, इसके बाद से एमएस की तरफ से उनकी इंजरी पर कभी कोई अपडेट नहीं आई. वहीं इस बीच पत्नी साक्षी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस उनसे MS Dhoni के बारे में पूछ रहे हैं. तभी जवाब देते हुए साक्षी ने धोनी की रिकवरी के बारे में बताते हुए सबसे पहले तो थम्स-अप का इशारा किया और कहा, “वह रिकवर हो रहे हैं. वे रिहैब में हैं.” इसके बाद साक्षी ने फिंगर क्रॉस का इशारा भी किया.
ये भी पढ़ें : फिल्मों में एक्टिंग करेंगे एमएस धोनी? WIFE साक्षी का बयान कर देगा आपको खुश
IPL 2024 खेलेंगे धोनी
आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद MS Dhoni ने कहा था कि वह IPL 2024 में खेलना चाहते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें पूरी तरह फिट होना होगा. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की माही ने अगले सीजन की तैयारी शुरू कर दी है और वह सर्जरी करा चुके हैं. ऐसे में जैसा की साक्षी धोनी ने बताया है कि माही रिहैब में हैं, तो यकीनन वह पूरी तरह फिट होकर अगले सीजन मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि वह अगला सीजन बतौर खिलाड़ी खेलेंगे या बतौर कप्तान... क्योंकि अब वह CSK की कमान किसी युवा कप्तान के हाथों में सौंप सकते हैं, जो लंबे वक्त तक फ्रेंचाइजी की कप्तानी कर सके. माना जा रहा है कि, CSK के अगले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया जा सकता है.