वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चुनी गई भारत की वनडे और टेस्ट टीम में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) जगह मिली है और उम्मीद की जा रही है की उन्हें डेब्यू करने का भी मौका मिलने वाला है. इस बीच मुकेश ने अपने IPL एक्सपीरियंस के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने एमएस धोनी के साथ हुई खास मुलाकात और बातचीत के बारे में भी बताया है. बता दें, IPL 2023 में मुकेश कुमार ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए अपनी बॉलिंग से सभी को काफी प्रभावित किया था. इसी का नतीजा है की अब उन्हें भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है.
MS Dhoni ने दी अहम सलाह
एमएस धोनी को अक्सर IPL मैचों के बाद युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते देखा जाता है. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद भी माही को Mukesh Kumar से बात करते देखा गया था. अब तेज गेंदबाज ने उस मुलाकात के बारे में बात करते हुए बताया, ''मैं हमेशा धोनी भैया से मिलना चाहता था और उनसे कई बातें पूछना चाहता था. IPL की वजह से यह पॉसिबल हुआ. मैंने उनसे पूछा कि आप बतौर कप्तान और विकेटकीपर अपने गेंदबाजों से क्या कहते हैं. उन्होंने मेरे कंधे पर हाथ रखा और कहा, मैं अपने गेंदबाजों से कहता हूं कि जब तक आप कोशिश नहीं करेंगे, तब तक आप सीखेंगे नहीं. आप जो करना चाहते हैं वही कीजिए. अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो सीख नहीं पाएंगे. उन्होंने रिजल्ट को भूल जाने को कहा और सिर्फ कोशिश करने की सलाह दी. उन्होंने चीजों को बहुत ही आसान तरह से समझाया.''
DC का करता हूं शुक्रिया
आईपीएल 2023 के लिए हुए मिनी ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने Mukesh Kumar को 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. तेज गेंदबाज ने टीम के भरोसे को टूटने नहीं दिया और शानदार गेंदबाजी की. भले ही ये सीजन दिल्ली के लिए कुछ खास ना रहा हो, मगर मुकेश ने अपनी बॉलिंग से सिलेक्टर्स को प्रभावित करने में सफल रहे. तेज गेंदबाज ने कहा, ''मैं दिल्ली कैपिटल्स का बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे मौका दिया. IPL में मेरा एक्सपीरियंस शानदार रहा. ईशांत भैया ने भी काफी मदद की. उन्होंने मुझे बॉल को कई एंगल से फेंकने का तरीका बताया. उन्होंने मुझे बॉलिंग को और बेहतर करने की सलाह दी.''
ये भी पढ़ें : कहां से आता है धोनी के ब्रेकफास्ट के लिए इतना महंगा अंडा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश!