महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा मुंबई क्रिकेट संघ

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में है. वहां गुरुवार दोपहर तक इस बीमारी के 124 मामले पाये गये थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
corona

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने गुरुवार को कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिये महाराष्ट्र सरकार को 50 लाख रुपये देने का फैसला किया. एमसीए सचिव संजय नाइक ने पीटीआई से कहा कि क्रिकेट संघ के शीर्ष परिषद की गुरूवार को बैठक हुई जिसमें अध्यक्ष और सचिव को दान की राशि का निर्धारण करने का अधिकार सौंपा दिया.

ये भी पढ़ें- बीसीसीआई को 2021 से महिला आईपीएल शुरू कर देना चाहिए : मिताली राज

नाइक ने कहा, ‘‘हमने 50 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है.’’ एमसीए परिषद के एक सदस्य ने कहा कि यह धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि अगर जरूर पड़ती है तो एमसीए दक्षिण मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम सहित अपने स्टेडियमों को सरकार को सौंपने के लिये तैयार है ताकि वहां लोगों को पृथक रखा जा सके.

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 50 लाख रुपये दान करेंगे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में है. वहां गुरुवार दोपहर तक इस बीमारी के 124 मामले पाये गये थे. वहीं पूरे देश की बात की जाए तो अभी तक कुल 650 से भी ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है और इससे 16 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Source : Bhasha

corona-virus coronavirus maharashtra-government Mumbai Cricket Association Maharashtra CM Uddhav Thackeray MCA Government of Maharashtra
Advertisment
Advertisment
Advertisment