Advertisment

IPL 2025: हो गया तय, हार्दिक पांड्या नहीं होंगे आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के कप्तान!

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में क्या हार्दिक पांड्या ही मुंबई इंडियंस के कप्तान होंगे? इसका जवाब हर क्रिकेट फैन तलाश रहा है. मगर, उनके अगले सीजन कैप्टन रहने की उम्मीद कम है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
hardik pandya ipl 2025 mumbai captain

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले हर किसी के मन में ये सवाल है कि मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा? क्या हार्दिक पांड्या ही MI की कप्तानी करेंगे या फिर फ्रेंचाइजी कोई बड़ा फैसला लेगी. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि मुंबई को वापस रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंप देनी चाहिए. मगर, फ्रेंचाइजी की ओर से इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है.

IPL 2025 में हार्दिक पांड्या का कप्तानी से हटना तय

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस ने एक बड़ा फैसला लिया और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंप दी थी. लेकिन, उनकी कैप्टेंसी में पूरी मुंबई की टीम बिखर गई. अंक तालिका में 10वें यानी सबसे आखिरी नंबर पर रहते हुए सीजन खत्म किया.

इतना ही नहीं टीम के ड्रेसिंग रूम में भी चीजें बिगड़ने लगीं. रिपोर्ट्स के हवाले से ये बात सामने आई की हार्दिक के कैप्टन बनकर लौटने के बाद मुंबई का खेमा दो ग्रुपों में बंट गया. ऐसे में अब नीता अंबानी अपनी गलती को सुधारना चाहेंगी, ताकि एक बार फिर मुंबई की टीम अच्छे प्रदर्शन के साथ मैदान पर लौट सके. 

3 कैप्टेंसी ऑप्शन हैं उपलब्ध

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का कप्तान कौन होगा? ये सवाल इस वक्त हर क्रिकेट फैन के मन में है. रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह... ये तीनों ही खिलाड़ी इस रेस में शामिल हैं. पिछले कुछ दिनों में रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि फ्रेंचाइजी रोहित के पास वापस लौटने के बारे में सोच रही है. 

मगर, ये बात भी है कि सूर्यकुमार यादव अगले सीजन बतौर कप्तान ही खेलना चाहेंगे, क्योंकि उनके पास कई जगह से कैप्टेंसी के ऑफर हैं. ऐसे में यदि मुंबई उन्हें अपने पास रिटेन करके बरकरार रखना चाहती है, तो हर हाल में सूर्या को कप्तानी सौंपनी होगी.

31 अक्टूबर तक हो जाएगा फैसला

आईपीएल 2025 के कैप्टन के अलावा मुंबई इंडियंस को रिटेंशन लिस्ट तैयार करने की टेंशन होगी. इस टीम में इतने सारे मैच विनर खिलाड़ी हैं कि फ्रेंचाइजी के लिए 6 प्लेयर्स को चुनना आसान नहीं होने वाला है. इतना ही नहीं टेंशन तो इस बात की भी होगी कि फर्स्ट रिटेंशन के तौर पर किसे चुना जाए. जाहिर तौर पर जैसे ही रिटेंशन लिस्ट जारी होगी, तो ये कहा जा सकता है कि जिसे फर्स्ट रिटेंशन के रूप में रिटेन किया जाएगा, वही IPL 2025 में टीम का कप्तान होगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'तुमको कुछ नहीं पता', स्टंपिंग पर बहस करते हुए वाइफ साक्षी ने धोनी को करा दिया था चुप

sports news in hindi cricket news in hindi hardik pandya IPL 2025 ipl mumbai-indians indian premier league Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment