मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल (IPL 2022) के 15वें सीजन में एक ही राह पर चलते नजर आ रहे हैं. अब इन दोनों टीमों के लिए एक भी हार प्लेऑफ (Playoff) में पहुंचने का सपना तोड़ सकता है. जहां एक तरफ मुंबई इंडियंस (Mumbai indians) के कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) लगातार फॉर्म से जूझते नजर आ रहे हैं. रोहित ने छह मैचों में केवल 114 रन बनाए हैं. वहीं इस बार के आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) शुरुआती दो मैचों के बाद बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने छह मैचों मै में दो अर्धशतक की मदद से 191 रन बनाए हैं. इसके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कुछ अच्छी पारियां जरूर खेली हैं, लेकिन उन्हें मिलकर मध्य क्रम में जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (kieron pollard) ने भी अब तक निराश किया है.
यह भी पढ़ें : कमेंटेटर से लेकर T20 क्रिकेट में फिनिशर तक, ऐसे जिद्दी और जुनूनी हैं दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)
मुंबई के गेंदबाज भी नहीं छोड़ पा रहे खास प्रभाव
मुंबई की बॉलिंग की बात करें तो इस क्षेत्र में भी अब तक कोई गेंदबाज खास प्रभावित नहीं कर पाए हैं. जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) को छोड़कर उसके अन्य गेंदबाजों ने अब तक निराश ही किया है. टाइमल मिल्स, जयदेव उनादकट, बासिल थम्पी या मुख्मु स्पिनर मुरुमुगन अश्विन को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. मुंबई इंडियंस का इस सीजन से पहले बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी बेहतर रहा, लेकिन इस बार दोनों ही क्षेत्र में निराशाजनक प्रदर्शन देखा गया.
धोनी-जडेजा को निभानी होगी महत्वपूर्ण भूमिका
चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा (CSK captain Ravindra jadeja) इस सीजन में अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर चुके हैं. चाहे कप्तान रविंद्र जडेजा हों या पिछले सीजन में ऑरेंज कैप विजेता ऋतुराज गायकवाड़ (ipl 2021 Orange cap winner rururaj gaikwad), इन सभी का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक ही रहा है. हालांकि पिछले मैच ऋतुराज ने शानदार 48 गेंदों पर 73 रन जरूर बनाए थे, लेकिन उससे पहले उनका बल्ला खामोश ही रहा था. सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी अभी तक वो कमाल नहीं दिखा पाए हैं जिसके लिए वह जाने जाते हैं. रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार नमूना पेश किया था लेकिन गुजरात के खिलाफ वे नहीं चल पाये थे. दुबे को मध्यक्रम में अंबाती रायडू और मोईन अली के साथ मिलकर अधिक जिम्मेदारी निभाने की जरूरत है. आने वाले मैच में एमएस धोनी और कप्तान रविंद्र जडेजा को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. वहीं टीम की ओर से ड्वेन ब्रावो और स्पिनर महेश तीक्षणा को छोड़कर चेन्नई के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. मुकेश चौधरी भी काफी खर्चीले साबित हो रहे हैं.
फिलहाल चेन्नई और मुंबई 9वें और 10वें स्थान पर
आईपीएल 2022 में चेन्नई औऱ मुंबई की टीमें अब तक सबसे कमजोर टीम साबित हो चुकी है. जहां सीएसके को छह मैचों में सिर्फ एक जीत मिली है वहीं मुंबई अब तक छह में से एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो पाई है. फिलहाल इस सीजन में दोनों साथ-साथ एक ही राह पर चल रही है औऱ दोनों टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग समाप्त नजर आ रहा है.
मुंबई इंडियंस की टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुमुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, डेवाल्ड ब्रेविस, फैबियन एलन, कीरोन पोलार्ड, संजय यादव, आर्यन जुयाल औऱ ईशान किशन.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम:
रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, मिचेल सेंटनर, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्न, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबेदुबे, ड्वेन, प्रिटोरियस, महेश तीक्ष्णा, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, सी हरि निशांत, एन जगदीसन, सुभ्रांषु सेनापति, के. भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी.