/newsnation/media/media_files/2025/06/14/NhQsqnbof7Epf7dC42ps.jpg)
WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका बनी चैंपियन, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन Photograph: (X)
WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के विजेता का फैसला हो चुका है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका फाइनल मुकाबले में आमने-सामने थी. जहां साउथ अफ्रीकी टीम ने न केवल मैच अपने नाम किया, बल्कि डब्ल्यूटीसी के खिताब पर भी अपना कब्जा कर लिया. सोशल मीडिया पर तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली टीम के इस कारनामे की काफी सराहना हो रही है.
साउथ अफ्रीका बनी चैंपियन
साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में 5 विकेटों से रौंद दिया. इस जीत के साथ वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की चैंपियन बनी. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी टीम को 282 रनों का लक्ष्य मिला था.
जवाब में अफ्रीकी टीम ने अपने दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद एडेन मारक्रम और कप्तान टेम्बा बावुमा ने बेहतरीन साझेदारी कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. इसके साथ साउथ अफ्रीका ने 1998 के बाद दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की. उन्होंने पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की बादशाहत खत्म की.
ये भी पढ़ें: WTC Final 2025: AUS vs SA मैच में एक और ट्विस्ट, 60 रन पहले आउट हुए टेम्बा बावुमा, कमिंस ने कराई ऑस्ट्रेलिया की वापसी
एडेन मारक्रम रहे जीत के हीरो
एडेन मारक्रम ने साउथ अफ्रीका के लिए वो किया, जिसकी बदौलत उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनी. दाएं हाथ के बैटर ने चौथी पारी में संपूर्ण धैर्स और समर्पण के साथ जूझारू बल्लेबाजी की. 30 वर्षीय बल्लेबाज जीत से कुछ ही देर पहले आउट हुए. अपना विकेट गंवाने से पहले मारक्रम ने 207 गेंदों पर 136 रन ठोके. उनकी पारी में 14 चौके शामिल रहे. एडेन ने इस दौरान 383 मिनट बल्लेबाजी की.
यहां देखें लोगों का रिएक्शन
Lord #TembaBavuma silenced the silencer.#SAvAUS#WorldTestChampionship#WTC25#WTC2025#WTCFinal#Final#Londonpic.twitter.com/wbnxm2nPNR
— Tejan Shrivastava (@BeingTeJan) June 14, 2025
Congratulate south africa wtc
— Manisha Prajapati (@Manishagola123) June 14, 2025
2025!!💐💐💐
Best wishes
New world test champions is here!!#WtcFinal2025#WTC25pic.twitter.com/ppGZqfBlCj
Lord Temba Bavuma, leading SA to WTC glory! 🏆 Been backing you from day one, never doubted your grit! You're the man, captain! 🇿🇦 #WTC25pic.twitter.com/hk64x10hxf
— Azam-K (@MusafirNagri) June 14, 2025
𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆🇿🇦
— Yash ✨ (@03_52AM) June 14, 2025
South Africa take home the 𝐌𝐚𝐜𝐞 👏#WTC25#SAvAUSpic.twitter.com/l65szV5NEf
Malume!!! I'm so Proud of you boss!! The amount of crap you've gone through by being a South African Cricketer is absolutely mind boggling yet you still find it in yourself to always go out and fight for your country & your people even the haters!!! You sir are a STAR!!#WTC25pic.twitter.com/Onv8rBjDKf
— Lawrence ⚪ 🇿🇦 (@LawrenceBailey0) June 13, 2025
ये भी पढ़ें: बाबर आजम की लगी लॉटरी, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किया साइन, करोड़ों में है पाक खिलाड़ी की फीस