न्यूजीलैंड टेस्ट बल्लेबाज हेनरी निकोल्स वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले अपनी पिंडली की चोट से उबर चुके हैं. उन्होंने शनिवार को प्लंकट शील्ड में कैंटरबरी के लिए मैदान संभाला. कैंटरबरी ने दिन का अंत 96 रनों के साथ किया. टॉम लाथम 45 रन बनाकर नाबाद लौटे. निकोल्स को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करनी थी.
ये भी पढ़ें- सिडनी में क्वारंटीन टीम इंडिया के खिलाड़ी, होटल के नजदीक क्रैश हुआ प्लेन
28 साल के निकोल्स पिंडली में चोट के कारण प्लंकट शील्ड के पहले तीन राउंड नहीं खेल पाए थे. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 से 22 नवंबर के बीच होने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए न्यूजीलैंड-ए टीम में शामिल किए गए हैं. निकोल्स ने अभी तक 33 टेस्ट मैच खेले हैं और पांच शतक जमाए हैं.
ये भी पढ़ें- क्या आप जानते हैं कि 15 नवंबर क्यों है सचिन तेंदुलकर के लिए खास
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज 27, 29 और 30 नवंबर को तीन टी-20 मैच खेलेंगी. इसके बाद दोनों टीमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी. पहला टेस्ट हेमिल्टन में तीन दिसंबर से शुरू होगा. इसके बाद 11 दिसंबर को वेलिंग्टन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
Source : IANS