Advertisment

न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी व 65 रन से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने पी सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका को हार के लिए विवश कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
न्‍यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी व 65 रन से दी मात, सीरीज 1-1 से बराबर

जीत के बाद खुशी मनाते न्‍यूजीलैंड के खिलाड़ी, फोटो आईसीसी

Advertisment

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर न्यूजीलैंड ने पी सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन सोमवार को मेजबान श्रीलंका को हार के लिए विवश कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पारी और 65 रनों से मात दी. श्रीलंका ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम (154) और बीजे वाटलिंग (नाबाद 105) की दमदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी छह विकेट पर 431 रनों पर घोषित कर 187 रनों की बढ़त ले ली. मेजबान टीम इस बढ़त को उतार भी नहीं पाई और अपनी दूसरी पारी में 122 रनों पर ढेर हो पारी से मैच गंवा बैठी. 

यह भी पढ़ें ः बूम बूम बुमराह ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले एशियाई बने

आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पारी घोषित की थी और श्रीलंका के पास इस मैच को ड्रॉ कराने का बेहतरीन मौका था, लेकिन खराब बल्लेबाजी ने उसे हार के लिए मजबूर कर दिया. निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (21), कुशल मेंडिस (20), सुरंगा लकमल (14) ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके. किवी टीम के लिए ट्रेंट बाउल्ट, टिम साउदी, एजाज पटेल और विलियम सोमरविले ने दो-दो विकेट लिए. कोलिन डी ग्रांडहोम को एक विकेट मिला.

यह भी पढ़ें ः अंबाती रायुडु वापस लें संन्‍यास, फिर से खेलें अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट, जानें 37 हजार लोगों की राय

दिन की शुरुआत न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 382 रनों के साथ की थी. कोलिन डी ग्रांडहोम (83) अपने निजी स्कोर में मात्र दो रनों का इजाफा कर आउट हो गए. वाटलिंग के शतक के बाद कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने पारी घोषित कर दी. वाटलिंग ने 226 गेंदों का सामना कर नौ चौके मारे. इसके बाद कीवी गेंदबाज मेजबान टीम के विकेट लगातार अंतराल पर लेते रहे. पहले सत्र की समाप्ति तक श्रीलंका ने 33 रनों पर ही अपने पांच विकेट खो दिए थे. दूसरे सत्र में हालांकि कीवी गेंदबाज सिर्फ दो विकेट ही ले पाए, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में मेहमान टीम ने श्रीलंका के बाकी के तीनों विकेट खो जीत हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली.

Source : आईएएनएस

new zealand vs sri lanka New Zealand Cricket Team Srilanka Cricket Team Cricket News Live
Advertisment
Advertisment