/newsnation/media/media_files/2025/08/01/new-zealand-2025-08-01-10-31-41.jpg)
ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे की हालत नाजुक, तीसरे दिन ही जीत की कगार पर पहुंची कीवी टीम Photograph: (X)
ZIM vs NZ: बुलावायो में न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. दो दिनों का खेल समाप्त हो चुका है. जिम्बाब्वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. उन्होंने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं.
वहीं कीवी टीम के पहली पारी के स्कोर से वह अभी भी 127 रनों से पीछे है. मैच के तीसरे दिन कीवी गेंदबाज उनकी पारी को जल्द से जल्द समेटने की कोशिश करेगी. वहीं जिम्बाब्व के लिए यह मैच बचाना काफी कठिन नजर आ रहा है.
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी का हाल
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे की पहली पारी 149 रनों पर समाप्त हुई. जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी के दौरान 307 रनों का स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए ओपनर डेवन कॉनवे 170 गेंदों का सामना करके 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने 12 चौके लगाए. वहीं डैरिल मिचेल ने भी 80 रन जड़े. जिसमें 5 चौके व एक छक्का शामिल रहा. आखिर में कप्तान मिचेल सैंटनर ने 19 व नाथन स्मिथ ने 22 रन बनाए.
जिम्बाब्वे की गेंदबाजी पर नजर डालें तो ब्लेसिंग मुजरबानी ने काफी प्रभावित किया. 28 वर्षीय पेसर ने 26 ओवर के अपने स्पेल में 73 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. वहीं तनाका चिवांगा ने भी दो बल्लेबाजों का शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें: Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान ने जीता पहला टी20, वेस्टइंडीज को 14 रनों से दी शिकस्त, सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
जिम्बाब्वे की हालत हुई खराब
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई जिम्बाब्वे की शुरुआत काफी खराब रही. उन्होंने अपना पहला विकेट महज 25 रनों के स्कोर पर गंवा दिया. सलामी बल्लेबाज बेन करन 11 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर विल ओरौर्के को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए. चार रनों के बाद ब्रायन बेनेट भी 18 के स्कोर पर चलते बने. राइट आर्म पेसर ओरौर्के ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों लपकवाकर उनकी पारी का अंत किया.
स्टंप्स के समय निक वेल्च विंसेंट मसेकेसा क्रीज पर टिके हुए थे. निक ने 18 गेंदों का सामना करके 2 रन बनाए हैं. वहीं विंसेंट को अभी अपना खाता खोलना बाकी है. उन्होंने 13 बॉल का सामना किया है. जिम्बाब्वे का स्कोर दो विकेट पर 31 रन है.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Matt Henry (1-11) & Will O'Rourke (1-18) snared a wicket each before stumps. We head into Day 3 with a 127-run lead. Catch up on the scorecard | https://t.co/lOpzEbMrfi Highlights will be available on ThreeNow. #ZIMvNZ#CricketNation 📷 = Zimbabwe Cricket pic.twitter.com/TAhWOYzQ61
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) July 31, 2025
ये भी पढ़ें: Ab de Villiers: आदमी है या सुपरमैन? एबी डिविलियर्स का ये कैच देखकर आप भी यही कहेंगे, वीडियो हुआ वायरल