IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हराने की तैयारी में न्यूजीलैंड, जानें क्या बोले कप्तान लाथम

न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
IND vs NZ: वनडे सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हराने की तैयारी में न्यूजीलैंड, जानें क्या बोले कप्तान लाथम

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम( Photo Credit : https://twitter.com/BLACKCAPS)

Advertisment

भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैचों में मात देने के बाद न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम ने दूसरे वनडे में जीत मिलने के बाद टीम की सराहना की है. न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को 22 रनों से हराया. मैच के बाद लाथम ने कहा, "यह शानदार जीत है. पिछले मैच में बल्लेबाजों ने हमें जीत दिलाई थी जबकि इस मैच में गेंदबाजों ने."

ये भी पढ़ें- महिला हॉकी में बदलाव की गवाह बनकर खुश हूं: रानी रामपाल

दूसरे वनडे में मिली जीत हालांकि एकतरफा नहीं थी क्योंकि रवींद्र जडेजा और नवदीप सैनी भारत को जीत की तरफ ले जा रहे थे. काइल जैमीसन ने सैनी को आउट कर न्यूजीलैंड को मैच में वापस ला दिया. लाथम ने कहा, "अगर आप जल्दी विकेट ले लेते हो तो आप हमेशा मैच में होते हो. अंत में हमारे लिए जो साझेदारी हुई वो काफी अहम थी."

ये भी पढ़ें- NZ vs IND: डेब्यू वनडे में ही मिला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड, जानें क्या बोले कीवी गेंदबाज काइल जैमीसन

लाथम हालांकि अपनी टीम की जीत पर तब तक आश्वस्त नहीं थे जब तक भारत का आखिरी विकेट नहीं गिरा था. उन्होंने कहा, "मैं आखिरी विकेट तक संतुष्ट नहीं था. मैं गेंदबाजों को बदल रहा था. वह लगातार वापसी करते रहे और काइल ने पदार्पण में शानदार प्रदर्शन किया."

भारत ने न्यूजीलैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5-0 से मात दी थी. लाथम को उम्मीद है कि वनडे में उनकी टीम 3-0 से जीत हासिल कर उसका जवाब देगी. लाथम ने कहा, "3-0 की जीत शानदार होगी. उम्मीद है कि हम कर सकेंगे."

Source : IANS

Virat Kohli Cricket News Sports News tom latham New Zealand vs India ODI New Zealand India ODI Series
Advertisment
Advertisment
Advertisment