Colin de Grandhomme Retires: न्यूजीलैंड के कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने लिया संन्यास, ऐसा रहा सफर

न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया है. ग्रैंडहोम फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Capture

Colin de Grandhomme ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Colin de Grandhomme Retirement: न्यूजीलैंड (New Zealand) के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया है. 36 वर्षीय कॉलिन डी ग्रैंडहोम लगातार चोटिल होते रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है. ग्रैंडहोम ने कहा कि लगातार चोटिल होने और परिवार की बढ़ती जिम्मेदारियों के कारण उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया है. हालांकि ग्रैंडहोम फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे. 36 वर्षीय कॉलिन डी ग्रैंडहोम का इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर 10 साल का रहा.

कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का खिताब दिलाया है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का पहले सीजन साल 2019 से 2021 के बीच खेला गया था. इसका फाइनल मुकाबला इंग्लैंड (England)  के साउथैम्पटन (Southampton) में खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने भारत (India) को 8 विकेट से हराकर चैंपियन बनी थी.

ग्रैंडहोम ने कहा, 'मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं अब फिर से जवान तो हो नहीं रहा और मेरे लिए ट्रेनिंग दिन पर दिन कठिन होती जा रही है, खासकर चोटों की वजह से चीजें मुश्किल हो रही हैं. फिर मेरा परिवार भी है जो धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसलिए अब मैं यह समझना चाह रहा हूं कि मेरा भविष्य क्रिकेट के बाद कैसा नजर आएगा. पिछले कुछ हफ्तों से मेरे दिमाग में बस यही चल रहा था.'

ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं किस्मत वाला हूं कि मुझे न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेलने का मौका मिला. 2012 से लेकर अब तक मेरा जो इंटरनेशनल करियर रहा है, उस पर मुझे गर्व है. बस अब मुझे लगा कि यह इस करियर को अलविदा कहने का सबसे सही समय है.'  

ऐसा रहा ग्रैंडहोम का क्रिकेट करियर

36 वर्षीय कॉलिन डी ग्रैंडहोम का इंटरनेशनल क्रिकेट का सफर 10 साल का रहा. उन्होंने ने फरवरी 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. ग्रैंडहोम ने न्यूजीलैंड के लिए 26 टेस्ट मुकाबले में 1432 रन बनाए हैं और 49 विकेट चटकाए हैं. वनडे की बात करें तो उन्होंने 45 वनडे मैच में 742 रन बनाए हैं और 30 विकेट अपने नाम किया है. वहीं 41 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 505 रन बनाए और 12 विकेट हासिल किए. 

यह भी पढ़ें: Sarfaraz Ahmed: पाक की हार के बाद महिला पत्रकार पर भड़के सरफराज अहमद, फैंस भी आमने-सामने

New Zealand Cricket Colin de Grandhomme Colin de Grandhomme Retirement Colin de Grandhomme International Career Colin de Grandhomme Retires Colin de Grandhomme Records Colin de Grandhomme Age New Zealand All Rounder कॉलिन डी ग्रैंडहोम न्यूजीलैंड क्रिकेट
Advertisment
Advertisment
Advertisment