New Zealand Cricket : न्यूजीलैंड क्रिकेट का महान कदम, महिला-पुरुष क्रिकेटरों को मिलेगी बराबर राशि

न्यूजीलैंड क्रिेकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) की ओर से महिला क्रिेकेट के हित में बड़ा कदम उठाया गया है. हर ओर इस कदम की तारीफ हो रही है. 

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
new zeland

new zeland ( Photo Credit : google search)

Advertisment

New Zealand Cricket : क्रिकेट सहित तमाम खेलों में ये बात उठती रहती है कि महिलाओं और पुरुषों के बराबरी का अधिकार नहीं दिया जाता. धीरे-धीरे इस बराबरी के लिए तमाम कवायद भी की जाती रही है. अब न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिेकेट बोर्ड ने घोषणा की है कि न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटरों को भी अब इंटरनेशनल और शीर्ष स्तर के घरेलू मैचों के लिए पुरुष क्रिकेटरों के बराबर पैसा मिलेगा.  न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैसे ही यह ऐलान किया कि प्रोफेशनल वुमेंस और मेंस क्रिकेटरों को समान वेतन मिलेगा, तमाम खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई. इसके लिए पांच साल की डील हुई है, जिसमें व्हाइट फर्न्स और घरेलू महिला खिलाड़ियों को एकदिवसीय, T20I, फोर्ड ट्रॉफी और सुपर स्मैश स्तर सहित सभी प्रारूपों और प्रतियोगिताओं में पुरुषों के समान मैच फीस मिलेगी. 

इसे भी पढ़ें : ENG vs IND : तराजू के पलड़े की तरह हो गया ये मैच, जानिए क्या-क्या हुआ

न्यूजीलैंड क्रिेकेट बोर्ड के नये अनुबंध के बाद महिला क्रिकेटरों को दिए जाने वाला ने केवल धन बढ़ेगा भी एग्रीमेंट की संख्या भी अब बढ़ेगी. इसी के साथ खिलाड़ियों के लिए कंपटीटिव मैचों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. व्हाइट फर्न्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि यह एग्रीमेंट महिला क्रिकेट के लिए एक गेम-चेंजर होगा. डिवाइन ने कहा अंतरराष्ट्रीय और घरेलू महिला खिलाड़ियों के लिए पुरुषों के साथ एक ही एग्रीमेंट में मान्यता प्राप्त होना बहुत अच्छा है. 

अब महिला और पुरुष खिलाड़ियों को ये मैच फीस मिलेगी

  • टेस्ट मैच के लिए 10,250 डॉलर (करीब 8 लाख रुपये) 
  • ODI मैच के लिए 4,000 डॉलर (करीब 3 लाख 15 हजार रुपये)
  • T20I मैच के लिए 2,500 डॉलर (करीब 2 लाख रुपये)
  • प्लंकेट शील्ड के लिए $1,750 डॉलर 
  • फॉर्ड ट्रॉफी/हैलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड के मैच के लिए 800 डॉलर
  • सुपर स्मैश मैच के लिए 575 डॉलर 

Source : Sports Desk

New Zealand Cricket Board announcement New Zealand Cricket Board women and men cricketers
Advertisment
Advertisment
Advertisment