/newsnation/media/media_files/2025/06/12/4Ssp33ZuYicc1uHlBIwN.jpg)
new zealand cricket team will come tour of india in january 2026 to play 3 ODIs & 5 T20Is claim in reports Photograph: (Social media)
IND vs NZ: क्रिकेट फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स के हवाले से जानकारी मिली है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आने वाली है. जहां, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वाइट बॉल सीरीज खेली जाएंगी. फिलहाल इसके वैन्यू डिसाइड नहीं हुए हैं और आधिकारिक पुष्टि का भी इंतजार है.
भारत दौरे पर आएगी न्यूजीलैंड की टीम
#breaking@BLACKCAPS likely to tour 🇮🇳 fr a white-ball series in Jan 2026..from Jan 11-30..tour may include 3 ODIs & 5 T20Is..venues will be finalised in @BCCI Apex Meeting on June 14
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) June 12, 2025
इस साल का भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल पूरी तरह पैक है. इसी बीच अब अगले साल जनवरी के शेड्यूल को लेकर अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के मुताबिक, कीवी टीम 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आने वाली है. इसके लिए फिलहाल वेन्यू डिसाइड नहीं हुए हैं. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई 14 जून को एपेक्स मीटिंग में इस सीरीज के लिए वेन्यू फाइनल करेगा.
इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है टीम इंडिया
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर है. जहां, भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. पहला मुकाबला लीड्स में खेला जाएगा. आपको बता दें, रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. देखने वाली बात होगी कि क्या इस बार युवाओं से सजी टीम इंडिया इंग्लैंड में इतिहास रच पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: RR ने शेयर किया Vaibhav Suryavanshi के 190 रन की पारी का शानदार वीडियो, शॉट्स जीत लेंगे आपका दिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में 9 बल्लेबाज 90s के स्कोर पर लौटे पवेलियन, नहीं पूरा कर सके शतक, लिस्ट में शामिल 2 कप्तान